शाहजहांपुर: जिले के तिलहर थाना क्षेत्र के डभौरा रेलवे फाटक के पास शाम एक महिला चीनी मिल कॉलोनी से निकलकर रेल की पटरी पर आकर आत्महत्या करने के लिए लेट गई. सामने से आ रही ट्रेन के ड्राइवर ने महिला को रेलवे ट्रैक पर लेटे हुए देखा तो उसने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन को रोक दिया. इसी बीच स्थानीय लोगों ने महिला को ट्रेन की पटरी से हटाने की कोशिश की.
शाहजहांपुर: महिला ने रेलवे ट्रैक पर की आत्महत्या करने की कोशिश - उत्तर प्रदेश समाचार
शाहजहांपुर में एक महिला आत्महत्या करने के लिए ट्रेन की पटरी पर लेट गई. ट्रेन ड्राइवर की सूझबूझ से महिला को बचा लिया गया. पति से विवाद के बाद महिला आत्महत्या करने के लिए रेल पटरी पर आई थी.
जीआरपी पुलिस ने बचाई महिला की जान
महिला रेलवे ट्रैक से हटने को तैयार नहीं थी. इसके बाद गार्ड और ड्राइवर की सूचना के बाद मौके पर पहुंची जीआरपी पुलिस ने किसी तरह से समझा-बुझाकर महिला को पटरी से हटाया. बताया जा रहा है की महिला का अपने पति से विवाद हो गया था, जिसके बाद वह पटरी पर आत्महत्या करने के लिए आई थी. फिलहाल जीआरपी मामले की जांच कर रही है.
Last Updated : Sep 4, 2020, 3:10 PM IST