उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

शाहजहांपुर में एक करोड़ की अफीम के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार - Shahjahanpur latest news

शाहजहांपुर के बंडा थाने की पुलिस ने अफीम बरामद कर तीन तस्करों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में अफीम की कीमत एक करोड़ रुपये बताई गई है.

etv bharat
शाहजहांपुर एक करोड़ की अफीम के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार

By

Published : Sep 21, 2022, 4:09 PM IST

शाहजहांपुरःजनपद कीपुलिस ने एक करोड़ रुपये कीमत की अफीम बरामद की है. पुलिस ने इस मामले में तीन अफीम तस्करों को भी गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने तस्करों से पूछताछ करने के बाद उन्हें जेल भेज दिया है.


बता दें कि बंडा थाने की पुलिस (Banda Police Station) ने मंगलवार की देर रात मुखबिर की सूचना पर सिंगापुर नहर पुल के पास अफीम तस्करों की सूचना मिली. अफीम तस्कर उसकी बिक्री के लिए ग्राहक तलाश रहे हैं. इसके बाद पुलिस ने घेराबंदी करके तीन अफीम तस्करों को मौके से गिरफ्तार कर लिया. पुलिस की तलाशी में मोटरसाइकिल के अंदर से एक किलोग्राम अफीम बरामद कर ली गई. पूछताछ में पता चला कि पकड़े गए लोग बदायूं और बरेली से अफीम की खेती करने वाले लोगों से सस्ते दामों पर अफीम खरीदते थे. तस्कर इसे ट्रक ड्राइवरों और सड़क किनारे ढाबों पर महंगे दामों पर बेचते थे.

यह भी पढ़ें- पीलीभीत में दलित युवती के साथ गैंगरेप के पुलिस को नहीं मिले सबूत


इस मामले में सीओ पुवायां पंकज पंत (CO Puwayan Pankaj Pant) का कहना है कि जिले में मादक पदार्थ की तस्करी करने वालों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. मंगलवार की देर रात लगभग 7:00 बजे पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि सिंगापुर नहर पुल के पास कुछ अफीम तस्कर मौजूद हैं. जिसके बाद पुलिस ने घेराबंदी करके तीन अफीम तस्कर आसिफ, हारून और हसनैन को गिरफ्तार कर लिया. उन्होंने बताया कि अफीम की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत एक करोड़ रुपये आंकी गई है.

यह भी पढ़ें-जीजा के घर साली के सुसाइड मामले में 5 पर केस, लिव इन रिलेशनशिप में रह रही थी

ABOUT THE AUTHOR

...view details