शाहजहांपुरः जनपद में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं (Shahjahanpur SP workers ) और पदाधिकारियों ने सपा सांसद डिंपल यादव (MP Dimple Yadav) पर हुई अभद्र टिप्पणी के खिलाफ बुधवार को जमकर हंगामा काटा. इस दौरान सपा कार्यकर्ता ने खिरनी बाग रामलीला ग्राउंड चौराहे को जाम कर दिया. प्रदेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए कलेक्ट्रेट गेट पर पहुंचकर मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिला प्रशासन को सौंपा.
बुधवार समाजवादी पार्टी के निवर्तमान जिला अध्यक्ष तनवीर खान और पूर्व विधायक राजेश यादव के समर्थन में दर्जनों सपा कार्यकर्ता खिरनी बाग चौराहे पर पहुंचे. यहां पहुंचकर तनवीर खान ने सपा कार्यकर्ताओं के साथ रोड जाम कर दिया. कार्यकर्ताओं ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. इस दौरान उन्होंने समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं को स्नातक एमएलसी में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने की अपील भी की. समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता 8 सूत्रीय मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन कर रहे थे. समाजवादी पार्टी का कहना है कि आम आदमी बड़ी समस्याओं का सामना कर रहा है. जिनमें निराश्रित पशु भी शामिल हैं. इस दौरान सपा के निवर्तमान जिला अध्यक्ष तनवीर खान अधिकारियों की चाय पीने से सभी कार्यकर्ताओं को मना किया है. उनका कहना है कि समाजवादी पार्टी के लोग अपनी चाय पिएंगे और अधिकारी अपनी चाय पिएंगे.