उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

शाहजहांपुर में लॉकडाउन का उल्लंघन, कटे सैकड़ों चालान - उत्तर प्रदेश समाचार

शाहजहांपुर जिले में बेवजह घर से निकलने वालों और बिना मास्क के बाहर घूम रहे लोगों के खिलाफ पुलिस सख्त कार्रवाई कर रही है. इसी कड़ी में जिले में सैकड़ों लोगों का चालान किया गया है. वहीं सपा नेता ने पुलिस पर आर्थिक रूप से कमजोर लोगों के आर्थिक उत्पीड़न का आरोप लगाया है.

shahjahanpur police
मास्क ना लगाए लोगों पर 500 रुपये का जुर्माना लगाया गया

By

Published : Jul 19, 2020, 4:57 PM IST

Updated : Sep 4, 2020, 3:10 PM IST

शाहजहांपुर: सरकार के आदेश पर प्रदेश भर में शनिवार और रविवार को पूरी तरह से लॉकडाउन है. वहीं जिले में लॉकडाउन के दौरान कुछ लोग बेवजह घर से बाहर घूमते हुए नजर आए, इतना ही नहीं कई लोग बिना मास्क लगाए हुए भी घूमते नजर आए.

जनपद में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के चलते जिला प्रशासन ने सख्ती शुरू कर दी है. रविवार को जिले के सभी थाना क्षेत्रों के अलग-अलग तिराहों और चौराहों पर चेकिंग अभियान चलाया गया. बेवजह घूमने वाले और चेहरा न ढकने वालों लोगों पर 500 रुपये का जुर्माना लगाया गया है. वहीं पुलिस ने भी लोगों से अपील की है कि वे बेवजह घरों से बाहर न निकलें.

वहीं पुलिस के चालान काटने की कार्रवाई को लेकर सपा नेता गजराज सिंह यादव का कहना है कि ग्रामीण क्षेत्र में जानकारी न होने के अभाव में लोग घर से निकल आते हैं. पुलिस आर्थिक रूप से कमजोर लोगों का चालान कर रही है, जो ठीक नहीं है. सीओ मंगल सिंह रावत ने बताया कि लॉकडाउन के दौरान लोग बेवजह बाहर घूम रहे हैं. कुछ तो फेस मास्क भी नहीं लगाए रहते हैं. इस आधार पर उनका चालान किया जा रहा है, जिससे उन्हें मास्क की अनिवार्यता समझ में आ सके.

Last Updated : Sep 4, 2020, 3:10 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details