उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

शाहजहांपुर: स्वच्छता मिशन में शामिल हुए थाने, फरियादियों को मिलेगी पार्क जैसी फीलिंग - थानों की बदली गईं रुप रेखा

उत्तर प्रदेश शाहजहांपुर के सभी थाने स्वच्छता मिशन में शामिल हो गए हैं. इसके तहत थानों को सजाया-संवारा जा रहा है. ताकि आने-जाने वाले फरियादी थानों में पार्क जैसा महसूस कर सकें.

थानों की बदली गई रूप रेखा.

By

Published : Oct 9, 2019, 7:16 PM IST

Updated : Sep 4, 2020, 3:10 PM IST

शाहजहांपुर: 'स्वच्छ भारत मिशन' में जिले के थाने भी शामिल हो गए हैं. सभी थानों को सजाया संवारा जा रहा है, जिससे आने-जाने वाले फरियादी थानों में पार्क जैसा महसूस कर सकें. वहीं साफ-सुथरे और सुंदर थानों को एसपी की तरफ से 25 हजार के इनाम देने की भी घोषणा की गई है. इसी के तहत काट थाने में बेहतरीन रंग रोगन करके इसमें बागवानी की गई है.

थानों की बदली गई रूप रेखा.
एसपी की पहल से हुई शुरुआत-
  • जिले के सभी 23 थाने 'स्वच्छ भारत मिशन' के साथ जुड़ गए हैं.
  • थानों को खूबसूरत बनाने के लिए थानेदार और स्टाफ दिन रात मेहनत कर रहे हैं.
  • थानों में बेहतरीन रंग रोगन करके इसमें बागवानी की जा रही है.
  • जिससे फरियादी थाने में पार्क जैसी फीलिंग महसूस कर सकें.
  • साफ-सुथरे और सुंदर थानों को इनाम भी दिया जाएगा.

यह भी पढ़ें: बस्ती: मूर्ति विसर्जन के दौरान हुआ बवाल, कई दुकानों में आगजनी

स्वच्छता को लेकर थानों को सुंदर बनाया जा रहा है, जो थाने साफ-सुथरे और सुंदर होंगे उन्हें 25 हजार का नकद इनाम दिया जाएगा.
-एस. चन्नप्पा, एसपी

Last Updated : Sep 4, 2020, 3:10 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details