शाहजहांपुर: 'स्वच्छ भारत मिशन' में जिले के थाने भी शामिल हो गए हैं. सभी थानों को सजाया संवारा जा रहा है, जिससे आने-जाने वाले फरियादी थानों में पार्क जैसा महसूस कर सकें. वहीं साफ-सुथरे और सुंदर थानों को एसपी की तरफ से 25 हजार के इनाम देने की भी घोषणा की गई है. इसी के तहत काट थाने में बेहतरीन रंग रोगन करके इसमें बागवानी की गई है.
- जिले के सभी 23 थाने 'स्वच्छ भारत मिशन' के साथ जुड़ गए हैं.
- थानों को खूबसूरत बनाने के लिए थानेदार और स्टाफ दिन रात मेहनत कर रहे हैं.
- थानों में बेहतरीन रंग रोगन करके इसमें बागवानी की जा रही है.
- जिससे फरियादी थाने में पार्क जैसी फीलिंग महसूस कर सकें.
- साफ-सुथरे और सुंदर थानों को इनाम भी दिया जाएगा.