उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

शाहजहांपुर पुलिस ने 2 अवैध शस्त्र फैक्ट्री का किया खुलासा - अवैध शस्त्र फैक्ट्री

यूपी के शाहजहांपुर में पुलिस ने दो अलग-अलग क्षेत्रों में अवैध शस्त्र फैक्ट्री का पर्दाफाश करते हुए 4 अभियुक्त को गिरफ्तार किया है. पुलिस को इनके पास से भारी मात्रा में अवैध असलहा बनाने के उपकरण बरामद हुए हैं.

अवैध शस्त्र फैक्ट्री का खुलासा.
अवैध शस्त्र फैक्ट्री का खुलासा.

By

Published : Oct 19, 2020, 7:57 PM IST

शाहजहांपुर:यूपी के शाहजहांपुर में पुलिस ने दो अलग-अलग क्षेत्रों में अवैध शस्त्र फैक्ट्री का पर्दाफाश किया है. इस दौरान पुलिस ने अवैध फैक्ट्री चलाने वाले 4 शातिर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है. पुलिस को इनके पास से भारी मात्रा में अवैध असलहा बनाने के उपकरण सहित जिंदा कारतूस बरामद हुए हैं. वहीं पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए सभी अभियुक्तों को जेल भेज दिया है.

मुखबिर की सूचना पर दो अलग-अलग थाना क्षेत्रों में की गई कार्रवाई में पुलिस को सफलता हाथ लगी है, जहां पुलिस ने थाना कलान क्षेत्र में चल रही अवैध शस्त्र फैक्ट्री का पर्दाफाश किया है. पुलिस को इनके पास से 4 तमंचे और अवैध असलहा बनाने का उपकरण बरामद हुआ है. साथ ही पुलिस ने 2 अभियुक्तों को भी गिरफ्तार किया है.

वहीं दूसरी तरफ थाना सदर बाजार क्षेत्र के शहबाजगर आईटीआई के पास पुलिस ने छापेमारी कर अवैध तरीके से चल रही शस्त्र फैक्ट्री का पर्दाफाश किया. पुलिस ने इनके पास से 3 तमंचे 315 बोर, 2 तमंचे 12 बोर, 2 जिंदा कारतूस के साथ अन्य उपकरण बरामद किए हैं. वहीं पुलिस ने 2 लोगों को भी गिरफ्तार किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details