शाहजहांपुरः जिले की पुलिस ने बीते दिनों गन्ना क्रय केंद्र पर चौकीदार की हुई हत्या का खुलासा किया है. पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान सात अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है. जिनके पास से पुलिस ने लुटे गये दोनों ट्रैक्टर-ट्रॉली और बाइक समेत असलहा भी बरामद किया है. फिलहाल पुलिस ने हत्या का खुलासा करते हुए सातों आरोपियों को जेल भेज दिया है.
शाहजहांपुर पुलिस ने चौकीदार की हत्या का किया खुलासा, 7 अपराधियों को पुलिस ने दबोचा - शाहजहांपुर का समाचार
उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर की पुलिस ने बीते दिनों गन्ना क्रय केंद्र पर चौकीदार की हत्या का खुलासा किया है. पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान सात अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है.
ये था मामला
दरअसल, थाना सदर बाजार इलाके के शाहबाज नगर के गन्ना क्रय केंद्र में तैनात चौकीदार की 21 जनवरी को बदमाशों ने हत्या कर दी थी. इसके साथ ही बदमाश गन्ना क्रय केंद्र पर खड़ी दो ट्रैक्टर-ट्राली लूटकर फरार हो गए थे. घटना के बाद मुखबिर को अलर्ट कर गहनता से जांच शुरू कर दी गई थी. इसी क्रम में शुक्रवार की रात थाना सदर बाजार पुलिस व एसओजी की टीम ने चिनोर के वीरांगना अवंतीबाई तिराहे पर चेकिंग के दौरान एक मोटरसाइकिल को रोकने की कोशिश की, तो वे पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दिये. बाइक पर तीन लोग सवार थे. इसके बाद पुलिस ने फायरिंग करते हुए तीनों अभियुक्तों बृजेश, मोहन और रामाश्रय को गिरफ्तार कर लिया है. इसके साथ ही उसके पीछे से आ रहे 4 और साथियों राघवेंद्र, नीरज, जोगेंद्र और मुकेश को गिरफ्तार कर लिया है. इनके पास से लूटी गयी ट्रैक्टर और ट्राली भी बरामद कर ली गयी है.