उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

शाहजहांपुर: डेढ़ महीने पहले हुई हत्या का पुलिस ने किया खुलासा, तीन गिरफ्तार

शाहजहांपुर पुलिस ने रामलीला के मेले में डेढ़ महीने पहले हुई हत्या का खुलासा कर दिया है. इस मामले में पुलिस ने दो नाबालिग समेत तीन को गिरफ्तार किया है.

दो नाबालिग समेत तीनों गिरफ्तार

By

Published : Nov 22, 2019, 8:29 AM IST

Updated : Sep 4, 2020, 3:10 PM IST

शाहजहांपुरः जनपद की पुलिस ने रामलीला के मेले में डेढ़ महीने पहले हुई हत्या का खुलासा गुरुवार को कर दिया है. पुलिस ने दो नाबालिग आरोपी समेत तीन को गिरफ्तार किया है. इनके पास से हत्या में इस्तेमाल किया गया चाकू भी बरामद हुआ है. युवक की हत्या मामूली विवाद के बाद मेले के बाहर की गई थी.

जानकारी देते डॉ एस चिनप्पा पुलिस अधीक्षक.

चाकू से गोदकर युवक की हत्या

  • 10 अक्टूबर 2019 को थाना सदर बाजार क्षेत्र के रामलीला मैदान में एक युवक का कुछ अज्ञात युवकों से मामूली विवाद हुआ था.
  • मामूली विवाद के चलते अर्जुन नाम के युवक की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई थी.
  • पुलिस के लिए यह एक ब्लाइंड मर्डर था क्योंकि किसी भी आरोपी की पहचान नहीं हो पाई थी.
  • पुलिस ने थाना शेरा मऊ दक्षिणी क्षेत्र के रहने वाले राजकुमार और दो नाबालिग लड़कों को गिरफ्तार किया.
  • गिरफ्तार आरोपियों के पास से हत्या में इस्तेमाल चाकू भी बरामद किया गया है.
  • आरोपियों का कहना है कि मामूली विवाद के बाद युवक की हत्या कर दी गई थी.

पूछताछ में युवकों ने बताया कि मामूली विवाद होने पर इन्हीं लोगों ने चाकू से गोद कर युवक की हत्या कर दी थी. फिलहाल पकड़े गए तीनों आरोपियों को जेल भेज दिया गया है. इस प्लान मर्डर का खुलासा करने वाली टीम को 15 हजार का नगद इनाम भी देने की घोषणा की गई है.
-डॉ. एस चिनप्पा पुलिस अधीक्षक

Last Updated : Sep 4, 2020, 3:10 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details