शाहजहांपुर:टेरर फंडिंग के खुलासे और यूपी में आतंकियों के इनपुट के बाद शाहजहांपुर पुलिस हाई अलर्ट पर है. जिले में पुलिस ने बम स्क्वायड और डॉग स्क्वायड के साथ संदिग्ध लोगों और उनके सामान की तलाशी ली. पुलिस ने सभी थानों को इलाके में कड़ी निगरानी के भी आदेश दिए हैं.
- यूपी में टेरर फंडिंग के खुलासे के बाद यूपी पुलिस ने अपनी गतिविधियां तेज कर दी हैं.
- इसी कड़ी में शाहजहांपुर में पुलिस ने भारी फोर्स के साथ शहर का भ्रमण किया.
- पुलिस ने डॉग स्क्वायड और बम स्क्वायड की टीम के साथ सार्वजनिक जगहों पर गहन चेकिंग अभियान चलाया.
- पुलिस ने रोडवेज पर संदिग्ध लोगों और उनके सामान की गहन तलाशी की.
- इस दौरान एक संदिग्ध पैकेट मिलने पर हड़कंप मच गया.
- पैकेट खोलने पर उसमें मोबाइल के चार्जर बरामद हुए.
- इस मामले में रोडवेज बस के कंडक्टर और ड्राइवर से पूछताछ की गई.