उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

टेरर फंडिंग के खुलासे और आतंकियों के इनपुट के बाद शाहजहांपुर पुलिस हाई अलर्ट पर - शाहजहांपुर ताजा समाचार

टेरर फंडिंग के खुलासे और यूपी में आतंकियों के इनपुट के बाद शाहजहांपुर पुलिस हाई अलर्ट पर है. जिले में पुलिस ने बम स्क्वायड और डॉग स्क्वायड के साथ संदिग्ध लोगों और उनके सामान की तलाशी ली.

शाहजहांपुर पुलिस हाई अलर्ट पर.

By

Published : Oct 20, 2019, 7:22 AM IST

Updated : Sep 4, 2020, 3:10 PM IST

शाहजहांपुर:टेरर फंडिंग के खुलासे और यूपी में आतंकियों के इनपुट के बाद शाहजहांपुर पुलिस हाई अलर्ट पर है. जिले में पुलिस ने बम स्क्वायड और डॉग स्क्वायड के साथ संदिग्ध लोगों और उनके सामान की तलाशी ली. पुलिस ने सभी थानों को इलाके में कड़ी निगरानी के भी आदेश दिए हैं.

शाहजहांपुर पुलिस हाई अलर्ट पर.
संदिग्ध पैकेट मिलने पर हड़कंप
  • यूपी में टेरर फंडिंग के खुलासे के बाद यूपी पुलिस ने अपनी गतिविधियां तेज कर दी हैं.
  • इसी कड़ी में शाहजहांपुर में पुलिस ने भारी फोर्स के साथ शहर का भ्रमण किया.
  • पुलिस ने डॉग स्क्वायड और बम स्क्वायड की टीम के साथ सार्वजनिक जगहों पर गहन चेकिंग अभियान चलाया.
  • पुलिस ने रोडवेज पर संदिग्ध लोगों और उनके सामान की गहन तलाशी की.
  • इस दौरान एक संदिग्ध पैकेट मिलने पर हड़कंप मच गया.
  • पैकेट खोलने पर उसमें मोबाइल के चार्जर बरामद हुए.
  • इस मामले में रोडवेज बस के कंडक्टर और ड्राइवर से पूछताछ की गई.

इसे भी पढ़ें:-शाहजहांपुर: सड़क हादसे में केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार के निजी सचिव की मौत

आगामी त्योहारों के चलते यह चेकिंग अभियान चलाया गया है, जो लगातार जारी रहेगा. सभी स्थानों को हाई अलर्ट पर रहने और इलाके की कड़ी निगरानी के आदेश जारी किए गए हैं.
-एस. चनप्पा, एसपी

Last Updated : Sep 4, 2020, 3:10 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details