उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

शाहजहांपुर पुलिस ने शराब तस्करों पर कसा शिकंजा, 3 गिरफ्तार - उत्तर प्रदेश खबर

यूपी के शाहजहांपुर जिले में पुलिस ने शराब तस्करी करने वाले 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इनके पास पुलिस को बड़ी मात्रा में शराब बरामद हुई है. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तीनों शराब तस्करों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

3 शराब तस्कर गिरफ्तार.
3 शराब तस्कर गिरफ्तार.

By

Published : Sep 14, 2020, 7:20 PM IST

शाहजहांपुर:जिले में पुलिस और एसओजी की संयुक्त कार्रवाई में शराब तस्करी गिरोह का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने गिरोह के सरगना सहित 3 तस्करों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से पुलिस को भारी मात्रा में शराब बरामद हुई है. साथ ही इनके पास से एक कार भी बरामद की गई है. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज करते 3 आरोपियों को जेल भेज दिया है.

शराब तस्करी के विरोध में चल रहे अभियान के तहत थाना खुदागंज पुलिस और एसओजी की संयुक्त टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने चेकिंग के दौरान फरीदपुर रोड चिरचिरा पुलिया के पास घेराबंदी कर 3 शराब तस्करों को गिरफ्तार किया. इनके पास से पुलिस को अवैध शराब की 40 पेटियां बरामद की गई है. इनकी बाजार कीमत लगभग डेढ़ लाख रुपये से ज्यादा की बताई जा रही है.

पुलिस ने बताया कि पकड़े गए गिरोह का सरगना एक शातिर बदमाश है, जो पहले भी शराब तस्करी में जेल जा चुका है. इस पर गैगस्टर एक्ट के तहत भी कार्रवाई हो चुकी है. फिलहाल पुलिस ने 3 शराब तस्करों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

इसे भी पढ़ें-शाहजहांपुर: एआरटीओ कार्यालय में विजिलेंस विभाग का छापा

ABOUT THE AUTHOR

...view details