उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

80 लाख की चरस के साथ दो तस्कर गिरफ्तार, तस्करी के तार ढूढ़ रही पुलिस - shahjahanpur crime news

शाहजहांपुर की कटरा पुलिस ने 80 लाख रुपये की चरस के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है. यह चरस नेपाल से तस्करी करके लाई गई थी. दोनों अभियुक्तों को जेल भेजकर पुलिस तस्करी के तार कहां से जुड़े हैं, इसकी गहनता से जांच करने में जुटी है.

shahjahanpur crime news
शाहजहांपुर में 80 लाख की चरस बरामद.

By

Published : Dec 29, 2020, 12:42 PM IST

शाहजहांपुर: जिले की कटरा पुलिस को एक बड़ी कामयाबी मिली है. पुलिस ने मंगलवार को 80 लाख रुपये की चरस के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है. यह चरस नेपाल से तस्करी करके लाई गई थी.

धरपकड़ अभियान के दौरान तस्कर गिरफ्तार

पुलिस टीम मंगलवार की रात अपराधियों की धरपकड़ अभियान के तहत गश्त पर थी. मुखबिर की सूचना पर ग्राम भुडिया चौराहे के पास आरोपी साजिद व अनीश ऊर्फ बबलू निवासी मोहल्ला साहूकारा थाना खुदागंज को 800 ग्राम चरस समेत गिरफ्तार कर लिया गया. उनके पास से एक मोटरसाइकिल भी बरामद हुई है.

कटरा थाना प्रभारी निरीक्षक हरपाल सिंह बालियान ने बताया कि मादक पदार्थ तस्करों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में करीब 80 लाख रुपये कीमत की चरस बरामद की गई है. दोनों मादक पदार्थ तस्करों के खिलाफ एनडीपीएस के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है. तस्करों से पूछताछ के आधार पर अन्य स्रोतों की जांच की जा रही है. पुलिस अधीक्षक शाहजहांपुर एस आनंद ने बताया कि नेपाल से तस्करी कर चरस लाई गई थी. इसमें कई अन्य सुराग मिल रहे हैं, जिसका जल्द ही खुलासा किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details