उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

शाहजहांपुर में अवैध शस्त्र फैक्ट्री का भंडाफोड़, पुलिस के हत्थे चढ़ा संचालक - शाहजहांपुर की न्यूज़

शाहजहांपुर पुलिस ने अवैध अस्त्र बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है. जिसमें पुलिस ने अवैध शस्त्र फैक्ट्री चलाने वाले शातिर को गिरफ्तार किया है.

अवैध शस्त्र फैक्ट्री का भंडाफोड़
अवैध शस्त्र फैक्ट्री का भंडाफोड़

By

Published : Jun 13, 2021, 1:17 PM IST

शाहजहांपुरः जिले की पुलिस ने अवैध शस्त्र फैक्ट्री के संचालक को गिरफ्तार कर लिया है. इस दौरान पुलिस ने भारी मात्रा में निर्मित और अर्धनिर्मित असलहों का जखीरा बरामद किया है. पुलिस को मौके से असलहा बनाने के उपकरण समेत कारतूस भी बरामद हुए हैं.

दरअसल पुलिस को मुखबिर से जानकारी मिली थी कि नौगवा गांव के पास मौजूद जंगल में रूम सिंह उर्फ भगत नाम का युवक अवैध असलहा फैक्ट्री चलाता है. इसी जानकारी के आधार पर जब पुलिस ने मौके पर छापेमारी की तो मौके पर तीन देशी राइफल पांच निर्मित तमंचे और कई अर्धनिर्मित तमंचे बरामद हुए. इस दौरान वहां कारतूस और अवैध असलहा बनाने के उपकरण भी बरामद किए गये. पूछताछ में पता चला कि अभियुक्त रूम सिंह नगला गांव थाना जैतीपुर का रहने वाला है. ये अवैध असलहा बनाकर बदमाशों को बेच देता था. फिलहाल पुलिस इस बात का पता लगाने में जुटी हुई है कि पकड़ा गया अभियुक्त रूम सिंह ने किन-किन लोगों को अवैध असलहे बेचे हैं. पुलिस रूम सिंह की गिरफ्तारी को एक बड़ी कामयाबी मान रही है.

अवैध शस्त्र फैक्ट्री का भंडाफोड़

इसे भी पढ़ें- लखीमपुर खीरी में पुलिस के हत्थे चढ़ा इनामी अपराधी

इस मामले में पुलिस अधीक्षक शाहजहांपुर एस आनंद का कहना है कि पकड़ा गया अभियुक्त इससे पहले भी अवैध शस्त्र बनाने में संलिप्त रहा है. वो शाहजहांपुर और बदायूं जेल में रह चुका है. अवैध हथियार बनाना इसका पेशा है. इसी से धन अर्जित करता है. फिलहाल अभियुक्त को गिरफ्तार करके विधिक कार्रवाई की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details