शाहजहांपुर: जिले में बढ़ते अपराध पर लगाम लगाने के लिए पुलिस ऑपरेशन पाताल चला रही है. इसके तहत जिले के सभी 23 थानों में अपराधियों को ढूंढ- ढूंढ कर उन्हें जेल की सलाखों के पीछे भेजा जा रहा है. पुलिस ने ऑपरेशन पाताल के तहत अब तक 207 लोगों को जेल भेजा है. इनके पास से 238 अवैध तमंचे और बंदूक साथ ही 502 कारतूस भी बरामद किए गए हैं.
शाहजहांपुर पुलिस ने चलाया ऑपरेशन पाताल, 207 लोग गिरफ्तार - uttar pradesh news
शाहजहांपुर में अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे ऑपरेशन पाताल के तहत अवैध हथियारों के साथ 207 अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है. वहीं विवाद करने वाले 10 हजार से ज्यादा लोगों के खिलाफ पाबंद करने कार्रवाई की गई है.
पकड़े गए लोगों के पास से 238 अवैध तमंचे और बंदूक बरामद हुए हैं
पुलिस का कहना है कि ऑपरेशन पाताल के साथ-साथ जिला प्रशासन के सहयोग से ऑपरेशन बंधन भी चलाया जा रहा है, जिसके तहत दस हजार से ज्यादा लोगों के खिलाफ धारा 107/16 की कार्रवाई करके लोगों को पाबंद किया गया है. ऑपरेशन बंधन उन लोगों के खिलाफ चलाया जा रहा है जो मारपीट और जमीनी विवाद में शामिल थे. फिलहाल पुलिस अपने इस अभियान को लगातार जारी रखने की बात कह रही है.
Last Updated : Sep 4, 2020, 3:10 PM IST