उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

शाहजहांपुर: खेत में चल रही असलहा फैक्ट्री का भंडाफोड़, दो गिरफ्तार

जिले में अवैध असलहा फैक्ट्री का भंडाफोड़ करते हुए पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इस दौरान पुलिस ने भारी मात्रा में निर्मित और अर्द्धनिर्मित अवैध असलहे और उपकरण बरामद किये हैं.

अवैध असलहा फैक्ट्री का भंडाफोड़
अवैध असलहा फैक्ट्री का भंडाफोड़

By

Published : Oct 28, 2020, 7:58 PM IST

शाहजहांपुर: पुलिस ने गन्ने के खेत में चल रही असलहा फैक्ट्री भंडाफोड़ करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. मौके से पुलिस ने भारी तादाद में निर्मित और अर्धनिर्मित अवैध शस्त्र के अलावा उपकरण भी बरामद किए हैं. पुलिस ने दोनों के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है.

दरअसल आरसी मिशन थाने के एसएसआई विनोद कुमार को मुखबिर से सूचना मिली थी कि बांडीगांव तिराहे के पास गन्ने के खेत में एक अवैध असलहा फैक्ट्री संचालित हो रही है. यहां से असलहा बनाकर जनपद के कई हिस्सों में सप्लाई किए जा रहे हैं. पुलिस ने जब घेराबंदी करते हुए वहां छापा मारा तो असलहा बनाते हुए दो लोगों को गिरफ्तार किया. इस दौरान भारी संख्या में असलहा और उपकरण बरामद किए गए. गिरफ्तार अभियुक्त अनस और माशूक खां थाना रामचंद्र मिशन के बांडीगांव के निवासी हैं.

अपर पुलिस अधीक्षक नगर संजय कुमार ने बताया कि पुलिस अधीक्षक एस. आनन्द के निर्देश पर अपराध के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान में थाना रामचन्द्र मिशन पुलिस टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी है. थाना रामचंद्र मिशन की पुलिस ने सूचना के आधार पर बांडीगांव तिराहे के पास गन्ने के खेत से दो अभियुक्तों को अवैध शस्त्र बनाते हुए गिरफ्तार किया. अभियुक्तों के कब्जे से भारी मात्रा में निर्मित और अर्द्धनिर्मित अवैध शस्त्र और उपकरण बरामद किये गए हैं. दोनों अभियुक्तों को मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details