शाहजहांपुरःयूपी में बच्चा चोरी की अफवाहों के चलते अब तक मारपीट की कई घटनाएं हो चुकी हैं. इसी के चलते शाहजहांपुर पुलिस इस मामले में हाई अलर्ट पर है. पूरे जनपद में मुनादी पिटवा कर लोगों को अफवाहों से दूर रहने के लिए कहा जा रहा है. पुलिस का कहना है कि कानून को हाथ में लेने वालों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा.
शाहजहांपुरः बच्चा चोरी की अफवाहों पर पुलिस अलर्ट, करा रही मुनादी - up news
उत्तर प्रदेश के शहाजहांपुर जिले में पुलिस ढोल-नगाड़े के साथ बच्चा चोरी की अफवाहों पर लोगों को जागरूक कर रही है. गांव-गांव जाकर वहां के लोगों से यह अपील कर रही है कि इस तरह की कोई भी घटना नहीं हो रही है. ये बस महज अफवाह है.
लोगों को जागरूक करती पुलिस.
पुलिस करा रही मुनादी
- प्रदेश के कई जिलों में विक्षिप्त और अजनबियों को बच्चा चोरी के शक में पीट-पीट कर मौत के घाट उतार जा रहा है.
- इसे देखते हुए बच्चा चोरी की अफवाहों से पुलिस प्रशासन हाई अलर्ट पर है.
- जिला प्रशासन गांव-गांव जाकर लोगों को अफवाहों से दूर रहने की अपील कर रहा है.
- पुलिस का कहना है कि लोग बच्चा चोरी की अफवाहों में न आएं.
- वहीं जिला प्रशासन ने सभी अधिकारियों को अलर्ट रहने के निर्देश दिए हैं.
इसे भी पढे़ं-सहारनपुर : दो पक्षों में खूनी संघर्ष, 4 घायल
Last Updated : Sep 4, 2020, 3:10 PM IST