शाहजहांपुरःजिले पुलिस और एसओजी टीम को शुक्रवार को बड़ी सफलता हाथ लगी. टीम ने नकली शराब बनाने वाली मिनी फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया. इस दौरान पुलिस में भारी तादाद में नकली अंग्रेजी और देसी शराब बरामद हुई. मौके से बड़ी संख्या में शराब की बोतलें और नकली क्यूआर कोड भी बरामद हुए. पुलिस ने मौके से एक जिला बदर अपराधी और एक हिस्ट्रीशीटर समेत 3 लोगों को गिरफ्तार किया. इनके पास से पुलिस को 2 लाख 40 हजार की नकदी भी बरामद हुई है. ये सभी नकली शराब को दुकानों पर बेचकर मोटी कमाई कर रहे थे.
पुलिस अधीक्षक शाहजहांपुर एस आनंद ने बताया कि एसओजी को सूचना मिली थी कि थाना रोजा क्षेत्र में नकली शराब बनाने की मिनी फैक्ट्री चल रही है. यह सत्यम इंपिरियल होटल के पीछे एक मकान में संचालित हो रही थी. इसके बाद एसओजी ने थाना रोजा पुलिस और आबकारी विभाग के साथ संयुक्त छापेमारी की. मौके से टीम को भारी तादाद में शराब की बोतलें, पैकिंग के ढक्कन और क्यूआर कोड बरामद हुए. इसके अलावा बोतलों को सील करने वाली ऑटोमेटिक मशीन भी मौके से जब्त की गई.