शाहजहांपुरः शाहजहांपुर अब कोरोना मुक्त हो गया है. यहां थाईलैंड के एक जमाती की कोरोना वायरस की रिपोर्ट निगेटिव आई है जिसके बाद जिला प्रशासन ने राहत की सांस ली है. 3 अप्रैल को यहां के मदरसे में रह रहा यह जमाती पहले कोरोना पॉजिटिव पाया गया था.
कोरोना मुक्त हुआ यूपी का शाहजहांपुर जिला - कोरोना वायरस
शाहजहांपुर अब कोरोना मुक्त हो गया है. यहां थाईलैंड के एक जमाती की कोरोना वायरस की रिपोर्ट निगेटिव आई है जिसके बाद जिला प्रशासन ने राहत की सांस ली है. 3 अप्रैल को यहां के मदरसे में रह रहा यह जमाती पहले कोरोना पॉजिटिव पाया गया था. इलाज के बाद अब उसकी रिपोर्ट निगेटिव आई है.
दरअसल थाना सदर बाजार क्षेत्र के अंटा चौराहा स्थित मदरसे से 2 अप्रैल को 9 विदेशियों समेत 13 लोगों को आइसोलेटे कराया गया था. जांच में थाईलैंड के नागरिक में कोरोना वायरस पाया गया था जिसके बाद उसे बरेली भेज दिया गया था साथ ही मदरसे के आसपास के 1 किलोमीटर के दायरे को भी सील कर दिया गया था. इलाज के बाद थाईलैंड के रहने वाले इस जमाती की रिपोर्ट निगेटिव आई है जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन ने राहत की सांस ली है. फिलहाल अभी भी थाईलैंड के 8 नागरिकों के पासपोर्ट जब्त करके उन्हें क्वॉरंटाइन वार्ड में रखा गया है. डीएम का कहना है कि अब शाहजहांपुर जिला पूरी तरह से कोरोना फ्री हो गया है.
जिला अधिकारी का कहना है कि सरकार द्वारा 20 अप्रैल को लॉक डाउन में मिलने वाली सहूलियत में शाहजहांपुर को भी कुछ सुविधाएं दी जा सकती हैं.