शाहजहांपुरः जनपद में जीआरपी थाने के हवालात में बंद एक युवक ने खुद को आग लगाकर आत्महत्या करने प्रयास किया. जिसे गंभीर हालत में मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है. घटना के बाद से जीआरपी थाने में हड़कंप मचा गया. घटना के बाद जीआरपी एसपी पूजा यादव (GRP SP Pooja Yadav) ने थानाध्यक्ष और संत्री को तत्काल सस्पेंड कर दिया है.
जीआरपी थाने की हवालात में बंद मोबाइल चोर ने खुद को लगाई आग, थानाध्यक्ष समेत 2 सस्पेंड - Mobile thief sets fire commit suicide
शाहजहांपुर में मोबाइल चोरी के आरोप में जीआरपी थाने में बंंद युवक ने खुद को आग लगाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया. इसके बाद जीआरपी एसपी पूजा यादव ने दो लोगों को सस्पेंड कर दिया.
थाना जीआरपी की हवालात में गुरुवार की रात रेलवे स्टेशन से गायब एक मोबाइल को उठाते हुए रहमान नाम का युवक सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ था. इसके बाद पुलिस ने रहमान को मोबाइल चोरी के आरोप में गिरफ्तार कर हवालात में बंद कर दिया था. शुक्रवार की सुबह रहमान ने हवालात के अंदर खुद को आग के हवाले कर दिया. हवालात से आग की लपटें और धुआं निकलने के बाद जीआरपी थाने में हड़कंप मच गया. जीआरपी थाने में तैनात सुरक्षाकर्मियों ने तत्काल युवक को हवालात से बाहर निकालकर मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया. जहां उसका इलाज चल रहा है. शाहजहांपुर पहुंची जीआरपी एसपी पूजा यादव ने थानाध्यक्ष राम सहाय और संत्री को तत्काल सस्पेंड कर दिया. उन्होंने कहा कि जल्द ही मामले की जांच कराकर आवश्यक विधिक कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढ़ें- प्रेमी ने प्रेमिका की गोली मारकर की हत्या, आरोपी गिरफ्तार