उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

ट्रैक्टर-ट्राली से दबकर कांवड़िये की मौत - कांवडिया की ट्रैक्टर ट्राली से दबकर मौत

शाहजहांपुर में कावड़ लेने पांचाल घाट से जल लेकर गोला गोकर्णनाथ जा रहे कांवडिया की ट्रैक्टर-ट्राली से दबकर मौत हो गई.

etv bharat
शाहजहांपुर में कांवडिया की ट्रैक्टर-ट्राली से दबकर मौत

By

Published : Jul 30, 2022, 6:06 PM IST

शाहजहांपुरः जनपद के जलालाबाद थाना क्षेत्र में कावड़ लेने जा रहे एक कांवडियाकी ट्रैक्टर-ट्राली से दबकर मौत हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

बता दें, कि जलालाबाद थाना क्षेत्र के कलेक्टर गंज के पास शनिवार की सुबह 9 बजे सनी राठौर नाम का कांवड़िया पांचाल घाट से जल लेकर गोला गोकर्णनाथ जा रहा था. कांवड़िया अपनी ही ट्रैक्टर-ट्राली के अगले हिस्से पर बैठा था. जहां ट्रैक्टर-ट्राली में अचानक झटके के साथ कांवड़िया नीचे गिर गया, जिससे ट्रैक्टर-ट्राली के नीचे आने से वह गंभीर रूप से घायल हो गया. आनन-फानन में उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया. जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया.


यह भी पढ़ें-विद्युत पोल से युवक को लगा करंट, उपचार के दौरान मौत
इस मामले में जलालाबाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के मेडिकल ऑफिसर अमित यादव ने बताया कि स्वास्थ्य केंद्र पर एक अज्ञात कांवडिया लाया गया था. जिसको डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details