शाहजहांपुरः जनपद के जलालाबाद थाना क्षेत्र में कावड़ लेने जा रहे एक कांवडियाकी ट्रैक्टर-ट्राली से दबकर मौत हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
बता दें, कि जलालाबाद थाना क्षेत्र के कलेक्टर गंज के पास शनिवार की सुबह 9 बजे सनी राठौर नाम का कांवड़िया पांचाल घाट से जल लेकर गोला गोकर्णनाथ जा रहा था. कांवड़िया अपनी ही ट्रैक्टर-ट्राली के अगले हिस्से पर बैठा था. जहां ट्रैक्टर-ट्राली में अचानक झटके के साथ कांवड़िया नीचे गिर गया, जिससे ट्रैक्टर-ट्राली के नीचे आने से वह गंभीर रूप से घायल हो गया. आनन-फानन में उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया. जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया.