शाहजहांपुर: जिले में बिना सुरक्षा के निजी अस्पताल को चलाने पर जिला प्रशासन ने सख्त आदेश जारी किए हैं. प्रशासन का कहना है कि डॉक्टरों और स्टाफ को N95 मास्क, पीपीई किट और सैनिटाइजेशन के इंतजाम के बिना अस्पतालों में ओपीडी शुरू नहीं करने दी जाएगी.
शाहजहांपुर में निजी अस्पतालों ने ओपीडी शुरू कर दी थी. इसे गंभीरता से लेते हुए जिलाधिकारी ने सभी निजी अस्पतालों के डॉक्टरों को बुलाकर उनसे बातचीत की और सभी को सख्त निर्देश दिए. जिलाधिकारी का कहना है कि डॉक्टर और स्टाफ को N95 मास्क, पीपीई किट और सैनिटाइजेशन के व्यापक इंतजाम रखने के बाद ही अस्पताल ओपीडी चला सकते हैं. उनका यह भी कहना है कि अस्पताल में तैनात स्टाफ प्रशिक्षित होना चाहिए.
शाहजहांपुर: निजी अस्पतालों पर सख्त हुआ प्रशासन, बिना सुरक्षा उपाय के नहीं खोलें अस्पताल - private hospitals
उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में जिला प्रशासन ने बिना सुरक्षा के निजी अस्पताल चलाने पर सख्त आदेश जारी किए हैं. प्रशासन का कहना है कि डॉक्टर और स्टाफ के लिये N95 मास्क, पीपीई किट और सैनिटाइजेशन के इंतजाम रखने के बाद ही अस्पताल ओपीडी चला सकते हैं.
निजी अस्पतालों को लेकर प्रशासन ने जारी किए निर्देश.
दरअसल आगरा में डॉक्टर से कोरोना संक्रमण फैलने के बाद शाहजहांपुर जिला प्रशासन कोई रिस्क लेना नहीं चाहता. डीएम ने स्पष्ट किया है कि गाइडलाइन का अनुपालन न करने वाले अस्पताल नहीं चलने दिए जाएंगे. डीएम ने सीएमओ को आदेश दिए हैं कि वह सभी अस्पतालों का निरीक्षण करके सुनिश्चित करें कि उनके यहां कोरोना वायरस से बचने के लिए सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं या नहीं.
ये भी पढ़ें-शाहजहांपुर में मास्क न लगाने पर होगी गिरफ्तारी
Last Updated : Sep 4, 2020, 3:10 PM IST