उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

Shahjahanpur Video Viral : शाहजहांपुर डिग्री कॉलेज में छात्र की बेरहमी से पिटाई का वीडियो वायरल - शाहजहांपुर में वीडियो वायरल

23 जनवरी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर भारत माता के प्रतिमा पर माल्यार्पण करने के लिए जूते पहनकर मंच पर चढ़ने के कारण विवाद हुआ था. इसको लेकर युवकों ने मारपीट की थी.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Jan 26, 2023, 9:53 PM IST

शाहजहांपुर डिग्री कॉलेज में छात्र की पिटाई का वायरल वीडियो.

शाहजहांपुर : उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में एक छात्र की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में एक डिग्री कॉलेज के अंदर फील्ड में छात्रों का एक गुट दूसरे छात्र को पीटते हुए नजर आ रहे हैं. वायरल वीडियो 23 जनवरी का बताया जा रहा है. फिलहाल पिटाई का वायरल वीडियो सामने आने के बाद पुलिस जांच के बाद कार्रवाई करने की बात कह रही है.

मारपीट का वायरल हो रहा वीडियो चौक कोतवाली के एसएस डिग्री कॉलेज का बताया जा रहा है. एसएस कॉलेज के छात्र अर्जुन राना का एक महीने पहले शहबाज यादव और सूर्यांश ठाकुर से विवाद हुआ था. विवाद की वजह भारत माता के प्रतिमा पर माल्यार्पण करने के लिए जूते पहनकर मंच पर चढ़ना था. शहबाज यादव और सूर्यांश ठाकुर ने ऐसा किया था, जिस पर छात्र अर्जुन राना ने उन्हें टोक दिया था. इसके बाद कहासुनी हुई थी.

तहरीर के मुताबिक अर्जुन राना का आरोप है कि 23 जनवरी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर वह कॉलेज की फील्ड में बैठा हुआ था. तभी शहबाज यादव और सूर्यांश ठाकुर अपने साथी जितिन शर्मा के साथ वहां पहुंचे और उन्होंने उसे पीटना शुरू कर दिया. इस दौरान उन्होंने गालियां देकर जाति सूचक शब्द कहे थे. पिटाई करते हुए सूर्यांश यादव के साथी ने मोबाइल से वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.

एसपी सिटी संजय कुमार का कहना है कि शाहजहांपुर के एसएस कॉलेज में एक छात्र की पिटाई का मामला सामने आया है. घटना का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें कई युवक छात्र को लात-घूंसों से पीटते दिखाई दे रहे हैं. युवक कॉलेज के छात्र बताए गए हैं. थाना रामचंद्र मिशन क्षेत्र के गांव रौसर कोठी निवासी छात्रा अर्जुन राना ने चौक कोतवाली थाने में शहबाज यादव निवासी नवादा, सूर्यांश ठाकुर, जितिन शर्मा व 20 अन्य लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है.

डिग्री कॉलेज में भारत माता की प्रतिमा पर माल्यार्पण के दौरान जूते पहनकर मंच पर चढ़ जाने पर मारपीट हुई थी. इस मामले में एफआईआर पंजीकृत की जा रही है. निष्पक्षता से जो भी तथ्य सामने आएंगे उनके आधार पर कार्रवाई की जाएगी. मारपीट में युवक के सिर व रीढ़ की हड्डी में चोट आई है.

ये भी पढ़ेंः Dimple Yadav ने मुलायम सिंह यादव को भारत रत्न देने की उठाई मांग, जानिए अखिलेश यादव क्या बोले

ABOUT THE AUTHOR

...view details