शाहजहांपुर : उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में एक छात्र की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में एक डिग्री कॉलेज के अंदर फील्ड में छात्रों का एक गुट दूसरे छात्र को पीटते हुए नजर आ रहे हैं. वायरल वीडियो 23 जनवरी का बताया जा रहा है. फिलहाल पिटाई का वायरल वीडियो सामने आने के बाद पुलिस जांच के बाद कार्रवाई करने की बात कह रही है.
मारपीट का वायरल हो रहा वीडियो चौक कोतवाली के एसएस डिग्री कॉलेज का बताया जा रहा है. एसएस कॉलेज के छात्र अर्जुन राना का एक महीने पहले शहबाज यादव और सूर्यांश ठाकुर से विवाद हुआ था. विवाद की वजह भारत माता के प्रतिमा पर माल्यार्पण करने के लिए जूते पहनकर मंच पर चढ़ना था. शहबाज यादव और सूर्यांश ठाकुर ने ऐसा किया था, जिस पर छात्र अर्जुन राना ने उन्हें टोक दिया था. इसके बाद कहासुनी हुई थी.
तहरीर के मुताबिक अर्जुन राना का आरोप है कि 23 जनवरी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर वह कॉलेज की फील्ड में बैठा हुआ था. तभी शहबाज यादव और सूर्यांश ठाकुर अपने साथी जितिन शर्मा के साथ वहां पहुंचे और उन्होंने उसे पीटना शुरू कर दिया. इस दौरान उन्होंने गालियां देकर जाति सूचक शब्द कहे थे. पिटाई करते हुए सूर्यांश यादव के साथी ने मोबाइल से वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.