उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

Big Boss 16 में शाहजहांपुर की सुंबुल तौकिर, अब तक की सबसे कम उम्र की प्रतिभागी - सुंबुल तौकीर

सुंबुल के पिता तौकीर खान ने बताया कि बिग बॉस सीजन 16 में अपनी बेटी सुंबुल तौकिर के साथ वह स्वयं अभिनेता सलमान खान से मिले. उनकी बेटी बिग बॉस की आज तक कि सबसे कम उम्र यानी 18 वर्ष की पहली प्रतिभागी है. अभिनेता सलमान खान ने खुद उनकी बेटी के अभिनय की तारीफ की.

Etv Bharat
सुंबुल तौकिर

By

Published : Nov 2, 2022, 5:38 PM IST

शाहजहांपुरः मंजिले उनको मिलती है जिनके सपनों में जान होती है पंखों से कुछ नहीं होता हौसलों से उड़ान होती है. यह कहावत शाहजहांपुर की दो बहनों पर चरितार्थ होती है. पिता तौकीर हसन खान ने अपनी दो बेटियां सुंबुल और सानिया की अकेले ही परवरिश की. उन्होंने अपनी निगरानी में उनके कैरियर को दिशा दी. बड़ी बेटी सुंबुल इस समय बिग बॉस सीजन 16 में प्रतिभागी है.

सफलता से गदगद तौकीर हसन कहते हैं कि बेटियों की उड़ान को पंख देकर उन्हें आसमान छूने का हौसला देना उन्हें अच्छा लगता है. इमली टीवी सीरियल में इमली का मुख्य किरदार निभाने वाली और बिग बॉस सीजन 16 की कंटेस्टेंट सुंबुल तौकीर खान शाहजहांपुर की निवासी है. शाहजहांपुर के मोहल्ला चारखम्बा में उनकी दादी का घर है. पिता तौकीर हसन खान एक कोरियोग्राफर है जिन्होंने पत्नी से तलाक हो जाने के बाद अपनी दो बेटियों सुम्बुल और सानिया की अकेले ही परवरिश की. अपनी निगरानी में उन्होंने उनके कैरियर को दिशा देने का काम किया. उनकी बड़ी बेटी सुंबुल तौकीर इमली नाम से शोहरत पाकर आज रियलिटी शो बिग बॉस सीजन 16 में सलमान खान के घर की मेहमान बनी हुई है.

सुंबुल के पिता तौकीर खान और बहन सानिया.

बिग बॉस के सम्बंध में बात करते हुए तौकीर खान ने बताया कि बिग बॉस सीजन 16 में अपनी बेटी सुंबुल के साथ वह स्वयं अभिनेता सलमान खान से मिले. उनकी बेटी बिग बॉस की आज तक कि सबसे कम उम्र यानी 18 वर्ष की पहली प्रतिभागी है. अभिनेता सलमान खान ने खुद उनकी बेटी के अभिनय की तारीफ की. वह अपनी बेटी की सफलता से गदगद हो गए.

संघर्षों से भरा तौकिर हसन का अतीतःतौकीर हसन बीते दिन मुंबई से अपनी ननिहाल बाडू जई पेशावरी आए. इस दौरान तौकीर हसन ने अपने संघर्ष की बातें ईटीवी भारत से साझा की. उन्होंने बताया कि उनके पिता मतलूब हसन खां शाहजहांपुर के मोहल्ला चार खंबा के रहने वाले थे. वह अपने पिता के साथ कटनी मध्य प्रदेश चले गए. कटनी में 2016 तक रहे. इसके बाद दिल्ली आ गए. यहां तौकीर ग्रुप बनाकर कोरियोग्राफी करने लगे. उनके निर्देशन में बच्चों ने डीआईडी, डीआईडी जूनियर, डीडी डबल, इंडिया गॉट टैलेंट, इंडियाज बेस्ट डांसर और हिंदुस्तान का बिग स्टार आदि रियलिटी शो में इनाम जीते.

2014 में वह अपनी दोनों बेटियों को लेकर मुंबई आ गए और किराए का मकान लेकर मलाड में रहने लगे. यहां भी उन्होंने कोरियोग्राफर के तौर पर अपना काम शुरू किया. 2012 में पत्नी से तलाक के बाद वह अकेले ही दोनों दोनों बेटियों के लिए माता और पिता की भूमिका निभाने लगे. दोनों बेटियों को पढ़ाने और उनकी गाइडेंस की पूरी जिम्मेदारी पिता पर आ गई. इस दौरान उन्होंने क्राइम पेट्रोल सीरियल में भी अभिनय किया. वर्तमान में वह आर्टिस्टिक कोरियोग्राफर के तौर पर सक्रिय हैं. उन्होंने अपनी बेटी सुंबुल को पढ़ाने के अलावा अभिनय में ले जाने के लिए अपने निर्देशन में तैयार करना शुरू कर दिया.

9 साल की उम्र में अभिनय की शुरूआतःबिग बॉस सीजन 16 में बिग बॉस के घर की मेहमान सुंबुल तौकीर ने 9 साल की उम्र में जोधा अकबर सीरियल में अभिनय किया. इस सीरियल में सुंबुल ने सम्राट अकबर की भांजी महताब का रोल किया था. इसके अलावा सुंबुल ने बिग मैजिक के चक्रधारी अजय कृष्ण, सोनी टीवी के इशारों-इशारों में और स्टार प्लस के धारावाहिक इमली में इमली का मुख्य किरदार निभाया. इस सीरियल से सुम्बूल को प्रसिद्धि मिली. अक्टूबर में ही सुम्बूल के पास बिग बॉस से फोन आया. जिसमें उसे बिग बॉस के घर में रहने का न्योता दिया गया. इंटरव्यू के बाद फिल्म अभिनेता सलमान खान ने सुंबुल का बिग बॉस के लिए चयन कर लिया. सुंबुल के साथ उनके पिता तौकीर को भी बिग बॉस में बुलाया गया. तौकीर बताते हैं कि वह अपनी बेटियों को बहुत ऊंचाई पर देखना चाहते हैं। इसके लिए वह दिन रात मेहनत कर रहे हैं.

बेटी सानिया के कैरियर की शुरुआतःसुंबुल की छोटी बहन और तौकीर खान की छोटी बेटी सानिया तौकिर को एक्टिंग के अलावा सिंगिंग डांसिंग और कविताएं लिखने का शौक है. सानिया ने बताया कि उसने महज 4 साल की उम्र में नरसी का भात नाटक में नरसी की बेटी का रोल निभाया था. अपने पिता के साथ आज मुंबई से आई सानिया ने बताया कि भी जोधा अकबर धारावाहिक में अनारकली का रोल निभाया. इसके अलावा उन्होंने स्टार प्लस के धारावाहिक सुमित संभाल लेगा में सुमित की बेटी का रोल किया.

चर्चित धारावाहिक वारिस में सानिया ने मनप्रीत पवनिया का जो एक लड़के का रोल किया. इस रोल के लिए सानिया ने अपने बाल भी कटवा दिए थे. सानिया ने कलर्स टीवी के देवांशी में कल्कि का रोल किया. सानिया बताती हैं कि उसने 2019 में आई आयुष्मान खुराना की फिल्म बाला में अभिनेत्री भूमि पेडणेकर के बचपन का रोल निभाया था. उसे अपने पिता में ही मां भी दिखाई देती हैं. अब उसे अपनी मां की याद नहीं आती है. वह अपनी हर बात पिता से शेयर करती है.

ये भी पढ़ेंःटी20 विश्वकप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बने विराट कोहली, पत्नी अनुष्का ने किया पोस्ट

ABOUT THE AUTHOR

...view details