उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

शाहजहांपुर में दो बसों की टक्कर से सात यात्री घायल - shahjahanpur today news

शाहजहांपुर के थाना तिलहर क्षेत्र के नेशनल हाईवे 24 पर दो रोडवेज बसों की टक्कर में सात लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. उनमें दो की हालत गंभीर है.

etv bharat
शाहजहांपुर बस हादस में सात यात्री घायल हुए

By

Published : Jul 16, 2022, 5:34 PM IST

शाहजहांपुरःजनपद के थाना तिलहर क्षेत्र के नेशनल हाईवे पर रोडवेज की दो बसें टकरा गईं. इस हादसे में बस सवार सात यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया.

घटना थाना तिलहर क्षेत्र के नेशनल हाईवे 24 की है. यहां भोर तीन बजे रोडवेज की एक बस बरेली की तरफ जा रही थी. तभी अचानक आगे चल रही बस को परिवहन विभाग के चेकिंग स्टाफ ने रोक लिया. इसी दौरान उसके पीछे से आ रही दूसरी बस टकरा गई. इस हादसे में सात यात्री घायल हो गए. घायलों में दो नेपाली भी शामिल है.

यह भी पढ़ें-बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे पर आवागमन शुरू, चित्रकूट से दिल्ली सिर्फ 6 घंटे में


इस मामले में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के मेडिकल ऑफिसर ऋतुराज का कहना है कि दोनों बसों से कुल सात यात्री लाए गए थे. दो की हालत गंभीर बनी हुई है. उनका सामुदायिक स्वास्थ केंद्र पर इलाज चल रहा है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details