शाहजहांपुरःजनपद के थाना तिलहर क्षेत्र के नेशनल हाईवे पर रोडवेज की दो बसें टकरा गईं. इस हादसे में बस सवार सात यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया.
घटना थाना तिलहर क्षेत्र के नेशनल हाईवे 24 की है. यहां भोर तीन बजे रोडवेज की एक बस बरेली की तरफ जा रही थी. तभी अचानक आगे चल रही बस को परिवहन विभाग के चेकिंग स्टाफ ने रोक लिया. इसी दौरान उसके पीछे से आ रही दूसरी बस टकरा गई. इस हादसे में सात यात्री घायल हो गए. घायलों में दो नेपाली भी शामिल है.