शाहजहांपुर: जिले की ब्रांडेड शराब तैयार करने वाली यूनाइटेड स्पिरिट्स लिमिटेड फैक्ट्री ने अपने 400 कर्मचारियों को बाहर का (liquor factory fired employees in Shahjahanpur) रास्ता दिखा दिया है. फैक्ट्री प्रबंधन ने यहां उत्पादन पूरी तरीके से बंद कर दिया है.
फैक्ट्री (Shahjahanpur Branded liquor factory) बंद होने से परेशान कर्मचारी शुक्रवार को कलेक्ट्रेट पहुंचे, जहां उन्होंने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा. इस दौरान उन्होंने कहा कि योगी सरकार लोगों को रोजगार दे रही है, जबकि फैक्ट्री प्रबंधन कर्मचारियों की नौकरी छीन रहा है. थाना रामचंद्र मिशन क्षेत्र के रौसर कोठी क्षेत्र में यूनाइटेड स्पिरिट्स लिमिटेड फैक्ट्री में देश की सबसे ब्रांडेड अंग्रेजी शराब तैयार की जाती है. फैक्ट्री में लगभग 400 कर्मचारी नौकरी करते थे. लेकिन, नवंबर में ही अचानक प्रबंधन ने उत्पादन को पूरी तरीके से बंद कर दिया. उत्पादन बंद होने के बाद प्रबंधन के बड़े अधिकारी फैक्ट्री से नदारद है.