शाहजहांपुर:बीजेपी सांसद अरुण कुमार सागर को बुधवार को जिला कोर्ट ने फरार घोषित कर दिया है. एमपी एमएलए कोर्ट में सांसद को धारा 82 के तहत उन्हें फरार घोषित किया है और अब कोर्ट के आदेश पर सांसद के आवास पर फरार होने का नोटिस भी चस्पा किया जाएगा.
दरअसल, मामला 2019 लोकसभा चुनाव का है. जब अरुण कुमार के खिलाफ आचार संहिता का उल्लंघन का मामला दर्ज किया था. यह मुकदमा कांट पुलिस की ओर से दर्ज कराया गया था, जिसकी सुनवाई शाहजहांपुर के एमपी एमएलए कोर्ट में हो रही थी. न्यायालय की ओर से समय-समय पर उनको कई समन भेजे गए, लेकिन सांसद ने कभी इस पर ध्यान नहीं दिया और न्यायालय में गैर हाजिर रहे, वहीं बाद में सांसद के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया. तब भी संसद न्यायालय में हाजिर नहीं हुए. जिसके बाद अब न्यायालय ने सांसद अरुण कुमार सागर को फरार घोषित कर दिया है और सांसद के आवास पर नोटिस चस्पा किए जाने के आदेश भी दिए हैं.