उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

शाहजहांपुरः बीजेपी विधायक रोशन लाल ने बांटा राशन, दिलाई सोशल डिस्टेंसिंग की शपथ

उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में बीजेपी विधायक रोशन लाल वर्मा ने 500 से ज्यादा लोगों को राशन और मुंह ढकने के लिए अंगोछा वितरित किया. साथ ही उन्होंने लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने और मुंह पर कपड़ा बांधने की सलाह दी.

ration distribution.
विधायक ने की मदद और लोगों को दिलाई शपथ.

By

Published : Apr 15, 2020, 9:17 PM IST

Updated : Sep 4, 2020, 3:10 PM IST

शाहजहांपुरःलॉकडाउन के परेशानी भरे वक्त में बीजेपी विधायक रोशन लाल वर्मा ने एक सराहनीय पहल की है. बीजेपी विधायक ने बाकायदा कसम खाई है कि उनकी विधानसभा में किसी को भी भूखे पेट नहीं सोने देंगे. बुधवार को बीजेपी विधायक ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए 500 से ज्यादा लोगों को राशन वितरित किया साथ ही मुंह ढकने के लिए अंगोछा दिया. इस दौरान बीजेपी विधायक ने लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग के लिए शपथ भी दिलवाई.

500 से ज्यादा लोगों को वितरित किया राशन
बीजेपी विधायक रोशन लाल वर्मा ने लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग के बारे में जागरूक किया. यहां बीजेपी विधायक ने पहले जरूरतमंद लोगों को गोला बनाकर बिठाया. इसके बाद 500 से ज्यादा लोगों को राशन और मुंह पर बांधने के लिए अंगोछा वितरित किया. बीजेपी विधायक ने कोरोना से बचाव के लिए लोगों को शपथ भी दिलवाई. शपथ में उन्होंने लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने और मुंह पर कपड़ा बांधने की सलाह दी.

इस दौरान बीजेपी विधायक रोशनलाल वर्मा ने खुद भी इस बात की कसम खाई है कि उनकी विधानसभा में एक भी शख्स भूखा नहीं सोएगा. विधायक का कहना है कि वह सीएम योगी और पीएम मोदी के सैनिक बनकर अपनी विधानसभा में लोगों की भूख मिटायेंगे.

Last Updated : Sep 4, 2020, 3:10 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details