उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

शाहजहांपुर को नगर निगम बनाने पर हाईकोर्ट की मुहर - उत्तर प्रदेश समाचार

यूपी के शाहजहांपुर को 17वां नगर निगम बनाने पर होईकोर्ट ने मुहर लगा दी है. 27 अप्रैल 2018 को शाहजहांपुर को 17वां नगर निगम बनाया गया था, जिसके खिलाफ पूर्व चेयरमैन जहांआरा बेगम ने इसे लेकर हाईकोर्ट में चुनौती दी थी.

शाहजहांपुर को नगर निगम बनाने पर हाई कोर्ट की मुहर.

By

Published : Nov 7, 2019, 6:52 PM IST

Updated : Sep 4, 2020, 3:10 PM IST

शाहजहांपुर:जिले को 17 नगर निगम बनाए जाने के बाद अब यहां मेयर चुने जाने का रास्ता साफ हो गया है. पूर्व चेयरमैन ने नगर निगम बनाए जाने पर उसे हाईकोर्ट में चुनौती दी थी. फिलहाल कोर्ट ने नगर निगम के बने रहने का निर्णय सुनाया है. साथ ही सरकार को जल्दी मेयर का चुनाव कराने के दिशा निर्देश दिए हैं. नगर आयुक्त का कहना है कि जल्द ही चुनाव की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी. वहीं पूर्व चेयरमैन ने कोर्ट के इस फैसले का स्वागत किया है.

शाहजहांपुर को नगर निगम बनाने पर हाईकोर्ट की मुहर.

27 अप्रैल 2018 को शाहजहांपुर को 17 वां नगर निगम बनाया गया था
दरअसल 27 अप्रैल 2018 को सरकार ने शाहजहांपुर को 17वां नगर निगम बनाया था. जनवरी 2018 में नगरपालिका के चुनाव के ठीक 4 महीने बाद नगरपालिका को भंग कर उसे नगर निगम बना दिया गया था. सरकार के नगर निगम बनाए जाने के फैसले को पूर्व चेयरमैन जहांआरा बेगम ने इसे हाईकोर्ट में चुनौती दी थी. हाईकोर्ट ने नगर निगम को बने रहने का निर्णय लिया है. साथ ही राज्य निर्वाचन आयोग को 13 नवंबर में कोर्ट में चुनाव को लेकर जवाब देने का आदेश दिया है. नगर आयुक्त का कहना है कि राज्य निर्वाचन का आदेश मिलते ही परिसीमन की कार्यवाही पूरी कर जल्द ही मेयर का चुनाव कराया जाएगा.

वहीं पूर्व चेयरमैन जहांआरा के बेटे और सपा नेता तनवीर खान ने कोर्ट के फैसले का स्वागत करते हुए कहा कि वह कोर्ट के फैसले का सम्मान करेंगे. साथ ही उन्होंने दावा किया कि जनता उनके साथ है और चुनाव में वे फिर से जीत हासिल करेंगे.

Last Updated : Sep 4, 2020, 3:10 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details