शाहजहांपुर: जिले में काकोरी कांड के महानायक शहीद अशफाक उल्ला खान का मंगलवार को 119वां जन्मदिवस है. आज उनके जन्मदिवस पर शहीद अशफाक उल्ला खां की मजार और पार्क का सौंदर्यीकरण कराया गया. इस मौके पर केंद्रीय मंत्री सुरेश खन्ना इसका जीर्णोद्धार करेंगे. इस कार्यक्रम में शहीद भगत सिंह के भतीजे और स्वतंत्रता सेनानी रामकृष्ण खत्री के पुत्र शामिल हुए.
अशफाक उल्ला खां के जन्मदिन पर हुआ पार्क का सौंदर्यीकरण
- मंगलवार को काकोरी कांड के महानायक अशफाक उल्ला खान का 119वां जन्म दिवस है.
- इस मौके पर अशफाक उल्ला खान की मजार को फूलों से सजाया गया है साथ ही मजार और पार्क का सुंदरीकरण कराया गया है.
- इसका जीर्णोद्धार केंद्रीय मंत्री सुरेश कुमार खन्ना करेंगे.
- इस मौके पर शहीद भगत सिंह के भतीजे और स्वतंत्रता आंदोलन में भाग लेने वाले राम कृष्ण खत्री के बेटे भी यहां पहुंचे.