उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

शाहजहांपुर में मनाया गया शहीद अशफाक उल्ला खान का 119वां जन्मदिन

By

Published : Oct 22, 2019, 11:04 PM IST

Updated : Sep 4, 2020, 3:10 PM IST

उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में काकोरी कांड के महानायक शहीद अशफाक उल्ला खान का जन्मदिवस मनाया गया. इस मौके पर शहीद भगत सिंह के भतीजे और स्वतंत्रता सेनानी रामकृष्ण खत्री के पुत्र शामिल हुए.

मनाया गया शहीद अशफाक उल्ला खान का जन्मदिन.

शाहजहांपुर: जिले में काकोरी कांड के महानायक शहीद अशफाक उल्ला खान का मंगलवार को 119वां जन्मदिवस है. आज उनके जन्मदिवस पर शहीद अशफाक उल्ला खां की मजार और पार्क का सौंदर्यीकरण कराया गया. इस मौके पर केंद्रीय मंत्री सुरेश खन्ना इसका जीर्णोद्धार करेंगे. इस कार्यक्रम में शहीद भगत सिंह के भतीजे और स्वतंत्रता सेनानी रामकृष्ण खत्री के पुत्र शामिल हुए.

मनाया गया शहीद अशफाक उल्ला खान का जन्मदिन.

अशफाक उल्ला खां के जन्मदिन पर हुआ पार्क का सौंदर्यीकरण

  • मंगलवार को काकोरी कांड के महानायक अशफाक उल्ला खान का 119वां जन्म दिवस है.
  • इस मौके पर अशफाक उल्ला खान की मजार को फूलों से सजाया गया है साथ ही मजार और पार्क का सुंदरीकरण कराया गया है.
  • इसका जीर्णोद्धार केंद्रीय मंत्री सुरेश कुमार खन्ना करेंगे.
  • इस मौके पर शहीद भगत सिंह के भतीजे और स्वतंत्रता आंदोलन में भाग लेने वाले राम कृष्ण खत्री के बेटे भी यहां पहुंचे.

अशफाक उल्ला खान के पोते अशफाक उल्ला ने जंग-ए-आजादी में ठाकुर रोशन सिंह, राम प्रसाद बिस्मिल और अशफाक उल्ला की गहरी दोस्ती की मिसाल पेश की. अशफाक उल्ला का कहना है कि पंडित राम प्रसाद बिस्मिल और अशफाक उल्ला खान दोनों एक थाली में खाना खाया करते थे और देश की आजादी की योजना बनाते थे. इसी योजना की वजह से उन्होंने काकोरी कांड को अंजाम दिया था जिससे अंग्रेजों के दांत खट्टे हो गए थे.

इसे भी पढ़ें- जैसे ही कार्यालय से बाहर हुए अखिलेश-आजम, वैसे ही अंदर दाखिल हुए नेताजी

Last Updated : Sep 4, 2020, 3:10 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details