शाहजहांपुर: जिले में दो पक्षों के बीच नाली को लेकर विवाद हो गया. दोनों पक्षों की ओर से गोली और लाठी-डंडे भी चले. इस घटना के दौरान कई लोग घायल हो गए. हालांकि गोली किसी को नहीं लगी. यह पूरी वारदात वीडियो में कैद हुई, जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया है.
घटना थाना पुवायां क्षेत्र के मुड़िया कुर्मियात गांव की है, जहां ट्रैक्टर निकालते वक्त नाली क्षतिग्रस्त हो गई थी. इसके बाद विवाद इतना बढ़ गया कि लाठी-डंडों और धारदार हथियारों से दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर हमला कर दिया. वीडियो में दबंग खुलेआम तमंचे से फायर करते हुए नजर आए. गनीमत यह रही कि किसी को गोली नहीं लगी.