शाहजहांपुर: टीबी के मरीजों की संख्या बढ़ने से जिले में विशेष सघन अभियान चलाया जाएगा. यह अभियान 10 अक्टूबर से शुरू होकर 23 अक्टूबर तक चलेगा. इसमें घर-घर जाकर टीम लोगों के सैंपल लेगी और उसके बाद जांच में टीबी के लक्षण पाए जाने पर मौके पर ही इलाज शुरू किया जाएगा.
क्षय रोग विभाग का 7वां अभियान
- टीबी पर अब तक जिले में छह अभियान चलाया जा चुके हैं.
- इसमें मरीजों की संख्या लगातार मिलती जा रही है.
- 10 अक्टूबर से 23 अक्टूबर तक 7वां अभियान क्षय रोग विभाग चलाने जा रहा है.
- इसमें क्षेत्रीय टीबी खोज अभियान चलाकर टीबी के मरीजों को तलाशा जाएगा.
- इसके तहत स्वास्थ्य विभाग की टीम घर-घर जाएगी और स्वास्थ्य संबंधी जानकारी लेगी.
- इसके बाद रोगी की टीबी से संबंधित जांच कराई जाएगी.
- लक्षण पाए जाने पर रोगी को घर बैठे दवा और 500 रुपये प्रतिमाह आर्थिक सहायता दी जाएगी.