उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

शाहजहांपुरः ट्रेन में मिली सात महीने की बच्ची

यूपी के शाहजहांपुर में जाआरपी को ट्रेन में सात महीने की एक बच्ची मिली है. जीआरपी ने चिल्ड्रेन हेल्प लाइन की मदद से बच्ची को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया. डॉक्टरों का कहना है कि बच्ची कुपोषण की बीमारी से ग्रसित है.

ट्रेन में मिली बच्ची.

By

Published : Sep 19, 2019, 9:37 PM IST

Updated : Sep 4, 2020, 3:10 PM IST

शाहजहांपुर:नवजात बच्चियों को लावारिस छोड़े जाने का सिलसिला थम नहीं रहा है. जिले में ट्रेन में सात महीने की एक बच्ची मिली है. आशंका जताई जा रही है कि बीमारी के चलते बच्ची को कोई ट्रेन में छोड़कर चला गया. फिलहाल, जीआरपी ने बच्ची को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया है, जहां उसका इलाज शुरू कर दिया गया है.

ट्रेन में मिली बच्ची.


ट्रेन में मिली बच्ची-

  • लखनऊ से बरेली आ रही मुगलसराय एक्सप्रेस में शौचालय के पास 7 महीने की लावारिस बच्ची मिली.
  • बच्ची के पास कोई नहीं था.
  • बच्ची के रोने की आवाज सुनकर यात्रियों ने इसकी सूचना जीआरपी शाहजहांपुर को दी.
  • इसके बाद बच्ची को जीआरपी ने शाहजहांपुर रेलवे स्टेशन पर ट्रेन से उतारा.

पढ़ें:- चन्दौली में मासूम को महज लड़की होने की मिली सजा!

आशंका व्यक्त की जा रही है कि बीमार होने के चलते परिवार वालों ने बच्ची को ट्रेन में छोड़ दिया और चले गए. जीआरपी ने चिल्ड्रेन हेल्प लाइन की मदद से बच्ची को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया है. डॉक्टरों का कहना है कि बच्ची कुपोषण की बीमारी से ग्रसित है. फिलहाल ट्रेन में मिली बच्ची का मेडिकल कॉलेज में इलाज शुरू कर दिया गया है.

Last Updated : Sep 4, 2020, 3:10 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details