उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अंतरजनपदीय 'लिफाफा गैंग' के सात सदस्य गिरफ्तार - नकदी और ज्वेलरी

शाहजहांपुर पुलिस और एसओजी ने अंतरजनपदीय शातिर 'लिफाफा गैंग' का खुलासा किया है. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए नकदी और ज्वेलरी के साथ लिफाफा गैंग के 7 सदस्यों को भी गिरफ्तार किया है. इनके पास से लगभग 2 लाख रुपये के जेवर, नकदी और मोबाइल फोन बरामद हुए हैं.

etv bharat
सात सदस्य गिरफ्तार

By

Published : May 29, 2022, 5:39 PM IST

शाहजहांपुर : पुलिस और एसओजी ने अंतरजनपदीय शातिर 'लिफाफा गैंग' का खुलासा किया है. पकड़ा गया गैंग सवारियों का जेवर लिफाफे में रखते थे. उसके बाद लिफाफा बदल देते थे. बदले गए लिफाफे में ईंट पत्थर मिलते थे. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए नकदी और जेवर के साथ इस गैंग के 7 सदस्यों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से लगभग 2 लाख रुपये के जेवर, नकदी और मोबाइल फोन बरामद हुए हैं. फिलहाल पुलिस पुलिस ने सभी अभियुक्तों को जेल भेज दिया है और इस गैंग के फरार 2 सदस्यों की तलाश में जुटी है.

प्रेस कांफ्रेंश करते पुलिस अधीक्षक शाहजहांपुर एस आनंद

दरअसल, जिले में कई ऐसी घटनाएं हुईं थीं जिसमें इस गैंग के सदस्य सवारियों को अपनी गाड़ी में बैठाते थे. पुलिस की चेकिंग के डर दिखाकर उनके जेवर लिफाफे में रख लेते थे और नजर बचाकर लिफाफा बदल देता था. बदले गए लिफाफे में ईट पत्थर रखे होते थे. लगातार शाहजहांपुर में 6 ऐसी घटनाएं हुईं.

इसके बाद शाहजहांपुर पुलिस और एसओजी ने रोडवेज बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन और हाईवे पर नाकाबंदी की. पुलिस ने महिला पुलिस कर्मियों को सोने-चांदी के जेवर पहनाकर इन स्थानों पर खड़ा किया ताकि 'लिफाफा गैंग' के सदस्य इनके चंगुल में फंस सकें. इसी तरह शनिवार को रोडवेज बस स्टैंड पर सादी वर्दी में तैनात महिला पुलिस कर्मियों के पास गैंग का सदस्य पहुंचा. उसने लिफ्ट देने की बात कही.

इसे भी पढ़ेंःक्राइम पर ईटीवी भारत की खास सीरीज़ यूपी का 'माफिया राज'

जैसे ही गिरोह के सदस्य ने जेवर उतरवा कर लिफाफे में रखने को कही, तभी सादी वर्दी में तैनात महिला कर्मी ने पुलिस टीम और एसओजी को सूचना दी. इसके बाद सदर बाजार पुलिस ने पूरे गैंग के सदस्यों को धर दबोचा. गैंग का मास्टरमाइंड खास इशारे करके अपने सदस्यों को सक्रिय करता था. फिलहाल पुलिस ने मौके से इस गैंग के सात सदस्यों को गिरफ्तार किया है. अभी भी दो सदस्य फरार बताए जा रहे हैं. पुलिस उनकी तलाश में जुटी है.

इस मामले में पुलिस अधीक्षक शाहजहांपुर एस. आनंद ने बताया कि एसओजी और थाना सदर बाजार पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल की है. पुलिस ने लिफाफा गैंग के 7 सदस्यों को गिरफ्तार किया है. इसमें गैंग सरगना खुर्शीद खान, मोबीन मुस्तकीम, इमरान, सोनू सिंह, मोहम्मद ईशान और शावेज खान को मौके से गिरफ्तार किया गया है. वहीं, इकरार और मुजाहिद मौके से फरार हो गए हैं जिनकी तलाश की जा रही है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details