शाहजहांपुर : पुलिस और एसओजी ने अंतरजनपदीय शातिर 'लिफाफा गैंग' का खुलासा किया है. पकड़ा गया गैंग सवारियों का जेवर लिफाफे में रखते थे. उसके बाद लिफाफा बदल देते थे. बदले गए लिफाफे में ईंट पत्थर मिलते थे. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए नकदी और जेवर के साथ इस गैंग के 7 सदस्यों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से लगभग 2 लाख रुपये के जेवर, नकदी और मोबाइल फोन बरामद हुए हैं. फिलहाल पुलिस पुलिस ने सभी अभियुक्तों को जेल भेज दिया है और इस गैंग के फरार 2 सदस्यों की तलाश में जुटी है.
दरअसल, जिले में कई ऐसी घटनाएं हुईं थीं जिसमें इस गैंग के सदस्य सवारियों को अपनी गाड़ी में बैठाते थे. पुलिस की चेकिंग के डर दिखाकर उनके जेवर लिफाफे में रख लेते थे और नजर बचाकर लिफाफा बदल देता था. बदले गए लिफाफे में ईट पत्थर रखे होते थे. लगातार शाहजहांपुर में 6 ऐसी घटनाएं हुईं.
इसके बाद शाहजहांपुर पुलिस और एसओजी ने रोडवेज बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन और हाईवे पर नाकाबंदी की. पुलिस ने महिला पुलिस कर्मियों को सोने-चांदी के जेवर पहनाकर इन स्थानों पर खड़ा किया ताकि 'लिफाफा गैंग' के सदस्य इनके चंगुल में फंस सकें. इसी तरह शनिवार को रोडवेज बस स्टैंड पर सादी वर्दी में तैनात महिला पुलिस कर्मियों के पास गैंग का सदस्य पहुंचा. उसने लिफ्ट देने की बात कही.