उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

शाहजहांपुर: पुलिस ने वरिष्ठ नागरिकों का किया सम्मान, तालमेल बनाने पर हुई चर्चा

यूपी के शाहजहांपुर में पुलिस ने वरिष्ठ नागरिक सम्मेलन का आयोजन किया, जिसका प्रमुख उद्देश्य पुलिस और वरिष्ठ नागरिकों के बीच तालमेल बिठाना रहा. सेमिनार में जिलेभर के वरिष्ठ नागरिक शामिल हुए.

ETV BHARAT
अपर पुलिस महानिदेशक ने वरिष्ठ नागरिकों के संग किया सम्मेलन

By

Published : Nov 30, 2019, 11:20 AM IST

Updated : Sep 4, 2020, 3:10 PM IST

शाहजहांपुर: जिले के थाना रोजा में पुलिस द्वारा वरिष्ठ नागरिक सम्मेलन का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम का उद्देश्य आम नागरिक और पुलिस के बीच में बेहतर तालमेल स्थापित करना रहा. इस कार्यक्रम में बरेली जोन के अपर पुलिस महानिदेशक अविनाश चंद्र शामिल हुए और उन्होंने बुजुर्गों की समस्याओं को सुना.

वरिष्ठ नागरिक सम्मेलन का किया गया आयोजन.
  • जिले के रोजा थाने में वरिष्ठ नागरिक सम्मेलन का किया गया आयोजन.
  • कार्यक्रम में जिलेभर के वरिष्ठ नागरिक शामिल हुए.
  • वहीं कार्यक्रम में अपर पुलिस महानिदेशक अविनाश चंद्र शिरकत करने पहुंचे.
  • कार्यक्रम में पुलिस महानिदेशक ने बुजुर्गों की समस्याओं को सुना.

मीडिया से बातचीत में अपर पुलिस महानिदेशक अविनाश चंद्र ने कहा कि पुलिस और पब्लिक के बीच आपसी तालमेल बनाने के लिए पूरे जोन में इस तरह के नागरिक सम्मान कार्यक्रम किए जाएंगे. वहीं इस दौरान उन्होंने कहा कि पूरे जोन में चोरी, डकैती की घटनाओं को अंजाम देने वाले हिस्ट्रीशीटर और बदमाशों की तेजी से गिरफ्तारी की जा रही है.

पढ़ें:योगी सरकार के मंत्नी ने स्वरोजगार अपनाने के लिए चलाया जागरूकता अभियान

Last Updated : Sep 4, 2020, 3:10 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details