शाहजहांपुर:थाना जैतीपुरपुलिस ने बाइक चोरी करने वाले दो सिक्योरिटी गार्डों को गिरफ्तार कर लिया है. इनके पास से चोरी की छह बाइक, एक देसी राइफल, 315 बोर कारतूस और चाकू बरामद किया गया है. पकड़े गए आरोपियों पर मुरादाबाद, नोएडा और बरेली में भी चोरी का मुकदमा दर्ज है. पूछताछ के बाद पुलिस ने शातिर चोरों को जेल भेज दिया.
थाना जैतीपुर क्षेत्र के गोहापुर बहगुल नदी के पुल के पास सीओ तिलहर परमानंद पांडे और जैतीपुर एसओ प्रदीप कुमार सहरावत पुलिस टीम के साथ वाहनों की चेकिंग कर रहे थे. इसी दौरान एक बाइक को रुकने का इशारा किया गया, लेकिन पुलिस को देखकर बाइक सवार भागने लगा. इतने में बाइक अनियंत्रित होकर गिर गई. मौके से पुलिस ने बाइक सवार दो सदस्यों को पकड़ लिया. उनके पास से एक देसी राइफल, दो जिंदा कारतूस और एक चाकू बरामद हुआ.
आरोपियों के नाम ब्रह्म स्वरूप उर्फ लल्ला (40) निवासी जैतीपुर और शेरपाल (45) निवासी रमपुरिया न्यूरिया है. आरोपियों ने बताया कि वह दोनों नोएडा, मुरादाबाद, बरेली और बदायूं में सुरक्षा गार्ड की नौकरी करते हैं. जहां नौकरी करने के दौरान आसपास की अच्छी बाइकों की चोरी करके उसे गांव लाकर बेच देते हैं. वह कई बार ऐसा कर चुके हैं. पुलिस ने बदमाशों की निशानदेही पर बहगुल नदी के किनारे झाड़ियों से छह मोटरसाइकिलें बरामद कीं, जो नोएडा, बरेली, मुरादाबाद और बदायूं से चुराई गई थीं.
दोनों अभियुक्त ब्रह्मस्वरूप उर्फ लल्ला और शेरपाल अपराधिक व शातिर किस्म के चोर हैं. जो अलग-अलग जनपदों में गार्ड की नौकरी करते हैं. उसी के आसपास से मोटरसाइकिल चोरी कर कर ले आते हैं और ग्रामीण क्षेत्रों में बेच देते हैं. इनका यही पेशा है. अपराध से अर्जित धन से ये मौज-मस्ती करते थे. दोनों अभियुक्तों पर नोएडा, मुरादाबाद और बरेली में भी चोरी के मुकदमे दर्ज हैं. दोनों पहले भी जेल जा चुके हैं. दोनों अभियुक्तों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया गया.
-परमानंद पांडे, क्षेत्राधिकारी तिलहर