उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

शाहजहांपुर: सत्याग्रह एक्सप्रेस घंटों तक रेलवे स्टेशन पर रही खड़ी, यात्रियों का छूटा पसीना - roza railway station

जिले में दिल्ली से रक्सौल जा रही सत्याग्रह एक्सप्रेस के पहिया जाम होने के कारण ट्रेन घंटों तक स्टेशन पर खड़ी रही. इस दौरान तेज गर्मी के चलते यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा. वहीं घंटों के बाद ट्रेन को शाहजहांपुर से रवाना किया गया.

घंटों ट्रेन रुकने के कारण यात्रियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा.

By

Published : Jun 8, 2019, 10:31 PM IST

Updated : Sep 4, 2020, 3:10 PM IST

शाहजहांपुर:जिले में सत्याग्रह एक्सप्रेस ट्रेन के पहिए जाम होने से ट्रेन 6 घंटे तक स्टेशन पर खड़ी रही. इस दौरान यात्रियों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. आरोप है कि रेलवे स्टॉफ के सुस्त रवैये के चलते ट्रेन को कई घंटों तक स्टेशन पर रोकना पड़ा. फिलहाल घंटों के बाद अब ट्रेन शाहजहांपुर से रवाना हो गई है.

घंटों ट्रेन रुकने के कारण यात्रियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा.
  • मामला रोजा स्टेशन का है, जहां दिल्ली से रक्सौल जा रही सत्याग्रह एक्सप्रेस के एसी के पहिए जाम हो गए.
  • ट्रेन के पहिए जाम होने पर ट्रेन को शाहजहांपुर के रोजा रेलवे स्टेशन पर रोकना पड़ा.
  • इस दौरान ट्रेन में पानी खत्म हो गया और तेज गर्मी के चलते यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा.
  • यात्रियों ने रेलवे कर्मचारियों पर लापरवाही का आरोप लगाया है.

ट्रेन यहां रोजा जंक्शन पर खड़ी है. ट्रेन के पहिए जाम हो गए, लेकिन ट्रेन में हमारे लिए पीने का पानी नहीं है. टॉयलेट तक में पानी नहीं है. यात्रियों को बहुत दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
मनीष, यात्री

Last Updated : Sep 4, 2020, 3:10 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details