शाहजहांपुर: शाहजहांपुर में नामांकन रद्द होने से संयुक्त विकास पार्टी के प्रत्याशी डीएम कार्यालय के सामने फूट-फूटकर रोने लगे. इस दौरान प्रत्याशी ने खुदकुशी करने की भी धमकी दी. प्रत्याशी का आरोप है कि सिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय के कर्मचारियों की लापरवाही के चलते उनका नामांकन रद्द हुआ है. इस दौरान कलेक्ट्रेट में घंटों हाई वोल्टेज हंगामा चलता रहा. दरअसल, जनता विकास पार्टी से किशन बैधराज ने 25 जनवरी को शाहजहांपुर विधानसभा से अपना नामांकन दाखिल किया था. नामांकन कराने के लिए वो पीपीई किट पहनकर कलेक्ट्रेट पहुंचे थे. लेकिन उनका पर्चा निरस्त कर दिया गया.
पर्चा निरस्त होने की सूचना मिलने के बाद प्रत्याशी डीएम कार्यालय के सामने फूट-फूटकर रोने लगे और खुदकुशी करने की धमकी भी दिए. किशन ने कहा कि वो अब तक 19 चुनाव लड़ चुके हैं. उनका आरोप है कि साजिश के तहत उसका प्रचार रद्द करवाया गया है.
इसे भी पढ़ें - अपराधियों को टिकट देने को लेकर योगी और अखिलेश के बीच छिड़ा ट्विटर वॉर