शाहजहांपुर: जिले में कोरोना वायरस के पॉजिटिव मरीजों के मिलने के बाद नगर निगम सतर्क हो गया है. नगर निगम की ओर से हॉटस्पॉट क्षेत्र में सैनिटाइजेशन कराया गया. साथ ही लोगों को कोरोना वायरस के प्रति जागरूक भी किया गया.
शाहजहांपुर: हॉटस्पॉट एरिया को किया गया सैनिटाइज - shahjahanpur news in hindi
उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले में हॉटस्पॉट इलाके को सैनिटाइज किया गया. बता दें कि मुंबई से लौटे एक व्यक्ति के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद इलाके को सील कर सैनिटाइज किया गया है.
दरअसल शहर में मुंबई से आए एक व्यक्ति के कोरोना वायरस पॉजिटिव मिलने के बाद उस क्षेत्र को सील कर दिया गया. साथ ही एक किलोमीटर तक के पूरे एरिया को हॉटस्पॉट क्षेत्र बनाया गया है. वहीं इन सबके बाद नगर निगम ने पूरे इलाके को सैनिटाइज किया है.
इसके बाद स्वास्थ्य विभाग की टीमों ने लोगों की थर्मल स्क्रीनिंग की. साथ ही लोगों को बताया कि कोरोना से बचाव के लिए भीड़ भाड़ से बचना चाहिए. अगर आवश्यक हो तो ही घर से बाहर निकलें. घर से बाहर निकलने पर मास्क का प्रयोग जरूर करें.