शाहजहांपुर:जिले में सैनिटाइजेशन काम कर रहे कर्मचारी के थक जाने पर नगर स्वास्थ्य अधिकारी ने सैनिटाइजेशन मशीन पकड़कर अपने हाथों से अधिकारियों के चेंबर को सैनिटाइज किया. नगर स्वास्थ्य अधिकारी का कहना है कि कोई भी कर्मचारी छोटा या बड़ा नहीं है. सभी लोग टीमवर्क की तरह काम करते हैं.
दरअसल नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. ओपी गौतम सैनिटाइजेशन का काम कराने के लिए कलेक्ट्रेट परिसर पहुंचे. सैनिटाइजेशन मशीन पर काम करने वाले कर्मचारी के थक जाने पर उन्होंने खुद मशीन अपने हाथ में पकड़ ली और जिलाधिकारी सहित कई बड़े अफसरों के कमरों को खुद ही सैनिटाइज करने में जुट गए. इस दौरान उनकी फुर्ती देखकर अधिकारी और कर्मचारी भी हैरत में पड़ गए.