शाहजहांपुर: जिले में समाजवादी पार्टी ने विशाल धरना प्रदर्शन किया है. समाजवादी पार्टी उत्तर प्रदेश सरकार की नीतियों का विरोध कर रही है. इस दौरान सपा जिला अध्यक्ष ने मदरसों को झंडा फहराने की एडवाइजरी जारी करने पर अपना विरोध जाहिर किया है. उनका कहना है कि सरकार गंगा जमुना तहजीब के बीच में नफरत की दीवार पैदा करना चाहती है. समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष तनवीर खान ने सपा नेताओं और कार्यकर्ताओं पर हो रही पुलिसिया कार्रवाई को गलत बताते हुए जिलाधिकारी के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा है.
सपा कार्यकर्ताओं का धरना प्रदर्शन-
समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष तनवीर खान के नेतृत्व में बड़ी तादाद में सपा नेता और कार्यकर्ता कलेक्ट्रेट पहुंचे. सैकड़ों की तादात में सपा कार्यकर्ताओं ने सरकार विरोधी नारे लगाए. तनवीर हसन ने योगी सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि बीजेपी सरकार बदले की भवना से सपा के नेताओं और कार्यकर्ताओं को भर्ती मुकदमे में फंसा रही है. प्रदेश में विकास कार्य ठप पड़ा और सरकार राजनीतिक द्वेष से काम करने में मशगूल है.