उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

शाहजहांपुर: कलेक्ट्रेट में समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं का धरना, सरकार पर साधा निशाना - शाहजहांपुर समाचार

सपा नेताओं के खिलाफ हो रही कार्रवाई से परेशान पार्टी कार्यकर्ताओं ने आंदोलन का रुख अख्तियार कर लिया है. उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में सैकड़ों की संख्या में सपा कार्यकर्ताओं ने योगी सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया और जमकर नारेबाजी की.

सपा नेताओं का सरकार के खिलाफ धरना प्रदर्शन.

By

Published : Aug 9, 2019, 3:17 PM IST

Updated : Sep 4, 2020, 3:10 PM IST

शाहजहांपुर: जिले में समाजवादी पार्टी ने विशाल धरना प्रदर्शन किया है. समाजवादी पार्टी उत्तर प्रदेश सरकार की नीतियों का विरोध कर रही है. इस दौरान सपा जिला अध्यक्ष ने मदरसों को झंडा फहराने की एडवाइजरी जारी करने पर अपना विरोध जाहिर किया है. उनका कहना है कि सरकार गंगा जमुना तहजीब के बीच में नफरत की दीवार पैदा करना चाहती है. समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष तनवीर खान ने सपा नेताओं और कार्यकर्ताओं पर हो रही पुलिसिया कार्रवाई को गलत बताते हुए जिलाधिकारी के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा है.

सपा नेताओं का सरकार के खिलाफ धरना प्रदर्शन.

सपा कार्यकर्ताओं का धरना प्रदर्शन-

समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष तनवीर खान के नेतृत्व में बड़ी तादाद में सपा नेता और कार्यकर्ता कलेक्ट्रेट पहुंचे. सैकड़ों की तादात में सपा कार्यकर्ताओं ने सरकार विरोधी नारे लगाए. तनवीर हसन ने योगी सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि बीजेपी सरकार बदले की भवना से सपा के नेताओं और कार्यकर्ताओं को भर्ती मुकदमे में फंसा रही है. प्रदेश में विकास कार्य ठप पड़ा और सरकार राजनीतिक द्वेष से काम करने में मशगूल है.

पढ़ें-बेहतर रिजल्ट देखकर दूसरे स्कूलों को भी को-एड बनाने की तैयारी में केजरीवाल सरकार

पढ़ें-2 घंटे के पेपर के लिए दिया 1 घंटे का समय, धरने पर बैठे छात्र-छात्राएं

बता दें कि बीते दिनों सपा सांसद व अखिलेश की सरकार में कद्दावर मंत्री रहे आजम खान पर पुलिस ने एक के बाद एक कई मुकदमे दर्ज किए. ये मुकदमें उनके पॉवर में रहते अवैध कब्जे से लेकर उनकी सार्वजनिक बदजुबानी पर दर्ज किए गए हैं. यही नहीं आजम के विधायक बेटे अब्दुल्ला के खिलाफ भी पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है. जिसके बाद सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने सभी सपा कार्यकर्ताओं को रामपुर पहुंचकर धरना प्रदर्शन के माध्यम से सरकार के खिलाफ विरोध दर्ज कराने की अपील की थी.

Last Updated : Sep 4, 2020, 3:10 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details