शाहजहांपुर:पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों और कानून व्यवस्था सहित तमाम मुद्दों को लेकर समाजवादी पार्टी ने शुक्रवार को धरना प्रदर्शन किया. इस दौरान सपा कार्यकर्ता बैलगाड़ी पर बैठकर केंद्र सरकार की नीतियों का विरोध करते नजर आए.
सरकार के खिलाफ प्रदर्शन
शुक्रवार को सपा जिला अध्यक्ष तनवीर खान के नेतृत्व में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर धरना प्रदर्शन किया. समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता बैलगाड़ी पर बैठकर खिरनी बाग चौराहे पर पहुंचे और चौराहे पर बैठकर सरकार की नीतियों पर प्रदर्शन कर विरोध जताया. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने सोशल डिस्टेंसिंग की जमकर धज्जियां उड़ाईं.
प्रदेश सरकार पर साधा निशाना
समाजवादी पार्टी का कहना है कि डीजल और पेट्रोल के दामों में बढ़ोतरी होने से किसानों और आम जनता पर बड़ा असर पड़ रहा है. इसके अलावा समाजवादी पार्टी ने कानून व्यवस्था को लेकर भी प्रदेश सरकार को निशाने पर लिया. राशन कार्ड और स्कूल फीस माफी को लेकर समाजवादी पार्टी ने धरना प्रदर्शन का मुद्दा बनाया. सपा का कहना है कि केंद्र सरकार की नीतियों का समाजवादी पार्टी पुरजोर विरोध कर रही है.
किसानों पर पड़ी मार
सपा जिला अध्यक्ष तनवीर खान का कहना है कि लगातार 20 दिनों से पेट्रोल और डीजल के दामों में बढ़ोतरी हो रही है. डीजल का असर सीधे तौर पर किसानों पर पड़ रहा है, क्योंकि इस समय धान की फसल बोई जा रही है. डीजल के दाम महंगे होने से किसान धान की फसल नहीं रोप पा रहे हैं. प्रदेश की कानून व्यवस्था पूरी तरीके से फेल हो चुकी है. यहां लगातार अपराध हो रहे हैं. 3 महीने तक लॉकडाउन के बाद अब स्कूल प्रबंधक बच्चों से फीस वसूली कर रहे हैं. इन सब बातों को लेकर समाजवादी पार्टी प्रदेश सरकार का विरोध करती है.