उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सपा नेता रामगोविंद चौधरी का बयान, जरूरत पड़ी तो क्षेत्रीय पार्टी से होगा गठबंधन - पूर्व मंत्री राममूर्ति सिंह वर्मा

उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले में सपा के वरिष्ठ नेता रामगोविंद चौधरी पहुंचे थे, जहां वह पूर्व मंत्री राममूर्ति सिंह वर्मा के जयंती कार्यक्रम में शामिल हुए. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जरूरत पड़ी तो 2022 के विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी क्षेत्रीय पार्टियों से गठबंधन कर सरकार बनाएगी.

सपा नेता रामगोविंद चौधरी
सपा नेता रामगोविंद चौधरी

By

Published : Jul 29, 2021, 8:44 PM IST

शाहजहांपुर:जनपद में गुरुवार को विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष रामगोविंद चौधरी पहुंचे. यहां वह समाजवादी पार्टी के पूर्व मंत्री राममूर्ति सिंह वर्मा के जयंती कार्यक्रम में शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने कहा कि सपा सरकार आने पर योगी सरकार में हुए फर्जी एनकाउंटर की जांच कराएंगे. इसके अलावा उन्होंने यह भी कहा कि सरकार बनाने के लिए समाजवादी पार्टी 2022 में छोटे-छोटे क्षेत्रीय पार्टियों के साथ गठबंधन कर सकती है.

सपा नेता रामगोविंद चौधरी
दरअसल गुरुवार को समाजवादी पार्टी के पूर्व मंत्री राममूर्ति सिंह वर्मा की जयंती समारोह है, जिसमें विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष राम गोविंद चौधरी शिरकत करने पहुंचे. यहां उनका गर्मजोशी के साथ स्वागत किया गया. इसके बाद उन्होंने पूर्व मंत्री राममूर्ति सिंह वर्मा की तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी. इसके बाद मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी को सरकार बनाने के लिए अगर जरूरत पड़ी तो छोटी-छोटी क्षेत्रीय पार्टियों के साथ गठबंधन करके सरकार बनाएंगे. उनका यह भी कहना है कि अखिलेश सरकार ने उत्तर प्रदेश में विकास किया है. योगी सरकार उत्तर प्रदेश का विनाश कर रही है. उत्तर प्रदेश में हुए एनकाउंटर पर सवाल उठाते हुए उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में 85 से 90 प्रतिशत एनकाउंटर फर्जी हैं. अगर उत्तर प्रदेश मे समाजवादी पार्टी की सरकार बनी तो सभी फर्जी एनकाउंटर की जांच करवाकर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details