शाहजहांपुर: जिले में शनिवार को विश्व रंगमंच दिवस धूमधाम से मनाया गया. यहां समाजवादी पार्टी ने रंगमंच दिवस के मौके पर कई कलाकारों को सम्मानित किया. बता दें कि शाहजहांपुर का रंगमंच बॉलीवुड में प्रसिद्ध है, क्योंकि रंगकर्मी हास्य अभिनेता राजपाल यादव यहीं से संबंध रखते हैं.
विश्व रंगमंच दिवस पर सपा ने कलाकार को किया सम्मानित - विश्व रंगमंच दिवस
यूपी के शाहजहांपुर में शनिवार को विश्व रंगमंच दिवस पर सपा कार्यालय पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में सपा कार्यकर्ताओं ने कलाकारों को सम्मानित किया. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने भाजपा सरकार पर कलाकारों के शोषण का आरोप लगाया.
कलाकारों को किया गया सम्मानित
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के आह्वन पर शनिवार को रंगमंच से जुड़े कई कलाकारों को सम्मानित किया गया. यह सम्मान समारोह सपा के जिला अध्यक्ष तनवीर खान और एमएलसी अमित यादव के सौजन्य से हुआ. सम्मान समारोह में रंगमंच कलाकार कप्तान करण सिंह ने कठपुतली से अभिनय दिखाकर वाहवाही लूटी.
बता दें कि शाहजहांपुर के रंगमंच ने बॉलीवुड में बेहद मिसाल कायम की है. रंगकर्मी हास्य अभिनेता राजपाल यादव का यहीं से संबंध है. उन्होंने अपने अभिनय से जिले का नाम रोशन किया है. इस दौरान सपा कार्यकर्ताओं ने भाजपा सरकार पर कलाकारों के शोषण का आरोप लगाया है. समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष तनवीर खान का कहना है कि भाजपा सरकार में कलाकारों का शोषण किया जा रहा है. कलाकार लोगों को हंसाते हैं, लेकिन खुद रोते हैं. भाजपा सरकार ने इनके उत्थान के लिए कोई काम नहीं किया है.