शाहजहांपुर:जिले में लॉकडाउन के चलते गरीब तबके के लोगों को अधिक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. कोई भी व्यक्ति भूखा न सोए इसके लिए लोग जरूरतमंद लोगों की मदद कर रहे हैं. वहीं सपा के जिलाध्यक्ष तनवीर खां पिछले कई दिनों से गरीबों को राशन सामग्री देकर उनकी मदद कर रहे हैं.
शाहजहांपुर: सपा जिलाध्यक्ष ने की गरीबों की मदद, बांटे राशन - सपा जिलाध्यक्ष ने गरीबों को बांटे राशन
यूपी के शाहजहांपुर में सपा के जिलाध्यक्ष पिछले कई दिनों से गरीब तबके के लोगों की मदद कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि सरकार को लॉकडाउन में प्रभावित लोगों की बिना देर किए मदद करनी चाहिए.
सपा जिलाध्यक्ष ने गरीबों को बांटे राशन
पिछले कई दिनों से सपा जिलाध्यक्ष तनवीर खां जरूरतमंद लोगों को राशन सामग्री देकर उनकी मदद कर रहे हैं. उनके आवास पर बड़ी तादाद में महिलाएं राशन लेने पहुंची. उन्होंने बिना किसी भेदभाव के लोगों को राशन मुहैया कराया. इसके अलावा उन्होंने अन्य जगह जाकर भी लोगों को राशन दिया. उन्होंने कहा कि सरकार को लॉकडाउन में प्रभावित लोगों की बिना देर किए हरसंभव मदद करनी चाहिए.
कोई भी व्यक्ति भूखा न रहे इसी उद्देश्य से लोगों की मदद की जा रही है. राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव जी के निर्देश पर पूरे प्रदेश में सपा कार्यकर्ता गरीबों को भोजन, राशन, नगद धनराशि देकर मदद कर रहे हैं.
-तनवीर खां, सपा जिलाध्यक्ष