शाहजहांपुर: शाहजहांपुर में समाजवादी पार्टी ने आज किसानों की खराब हुई धान की फसलों को रखकर धरना प्रदर्शन किया और सूबे की योगी सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. बारिश और बाढ़ में बर्बाद हुई किसानों की फसल का मुआवजा दिए जाने की मांग करते हुए धरने पर बैठे सपा नेताओं व कार्यकर्ताओं ने कहा कि जब तक सरकार किसानों की खराब हुई फसल का उचित मुआवजा नहीं देगी तब तक उनका विरोध यूं ही चलता रहेगा.
दरअसल, समाजवादी पार्टी के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं खिरनी बाग चौराहे पर धान की फसल को लेकर धरने पर बैठ गए हैं और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करने के साथ ही सूबे की योगी सरकार पर वादा खिलाफी का आरोप लगा रहे हैं.
शाहजहांपुर में सपा ने किया धरना प्रदर्शन इसे भी पढ़ें - UP में कांग्रेस की 'प्रतिज्ञा' यात्रा, बाराबंकी में प्रियंका दिखाएंगी हरी झंडी
वहीं, इस दौरान धरने पर बैठे समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक व सपा जिला अध्यक्ष तनवीर खान समेत दर्जनों कार्यकर्ताओं ने सूबे की योगी सरकार पर जमकर प्रहार किया. साथ ही धरने में शामिल हुए समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने मांग की, कि सरकार बारिश और बाढ़ में बर्बाद हुई फसल का किसानों को उचित मुआवजा दें, जिससे किसान बर्बाद होने से बच सके.
सपा जिलाध्यक्ष तनवीर खान ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी रिकार्ड कोविड-19 वैक्सीनेशन की बात कर रहे हैं. लेकिन कोरोना बीमारी है और उसका टीका लगाया जा रहा है. यह सरकार का फर्ज है.
शाहजहांपुर में सपा ने किया धरना प्रदर्शन लेकिन इसका इतना विज्ञापन नहीं किया जाना चाहिए. आगे उन्होंने कहा कि कोरोनाकाल में कई लोगों की ऑक्सीजन की कमी से मौत हो गई थी. उनकी जिंदगी को वापस नहीं किया जा सकता है.