शाहजहांपुरःप्रदेश मेंविधानसभा चुनाव के नजदीक आते ही आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) ने तैयारियां शुरू कर दी है. इसी कड़ी में गुरुवार को आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह जिले में पहुंचकर सदस्यता कार्यक्रम में हिस्सा लिया. कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं ने प्रदेश अध्यक्ष का स्वागत किया. इस दौरान सभाजीत सिंह ने कहा कि शाहजहांपुर में 6 विधानसभाओं में आम आदमी पार्टी के 25-25 हजार सदस्य बनाने का लक्ष्य रखा गया है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में एक करोड़ सदस्य आम आदमी पार्टी के बनाए जाएंगे.
कार्यक्रम के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए आप प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह ने कहा कि आम आदमी पार्टी आगामी विधानसभा चुनाव में प्रदेश की सभी 403 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. पार्टी उत्तर प्रदेश में किसी भी पार्टी के साथ गठबंधन नहीं करेगी. इस दौरान सभाजीत सिंह ने कहा कि दिल्ली की केजरीवाल सरकार का बिजली, स्वास्थ्य और शिक्षा को लेकर बनाया गया मॉडल पूरे उत्तर प्रदेश में लागू किया जाएगा. इसके साथ ही यूपी में आम आदमी पार्टी के सरकार बनने पर लोगों को 300 यूनिट बिजली फ्री दी जाएगी. उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी यूपी में विकास के मुद्दे पर चुनाव लड़ेगी.