शाहजहांपुर:जिले में इलाज के दौरान मरीज की मौत हो जाने पर परिजनों ने जमकर हंगामा किया. परिजनों का कहना है कि डॉक्टर की लापरवाही की वजह से मरीज की मौत हुई है. गुस्साए परिजनों ने घंटों तक अस्पताल के बाहर हंगामा किया, इस दौरान सड़क पर जाम लगा रहा. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह परिजनों को समझा-बुझाकर जाम खुलवाया.
शाहजहांपुर: मरीज की मौत पर परिजनों का हंगामा, अस्पताल छोड़ डॉक्टर फरार
जिले में प्राइवेट अस्पताल में शनिवार को इलाज के दौरान एक महिला की मौत हो गई. इससे गुस्साए परिजनों ने अस्पताल के बाहर जमकर हंगामा किया.वहीं परिजनों ने डॉक्टर पर इलाज के दौरान लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है.
मरीज की मौत होने पर परिजनों ने किया हंगामा.
क्या है पूरा मामला
- मामला प्राइवेट डॉक्टर बीपी सिंह के अस्पताल का है, जहां शनिवार देर रात गुलशन नाम की महिला की मौत हो गई.
- मौत के बाद डॉक्टर अस्पताल बंद करके फरार हो गए, जिसके बाद परिजनों ने डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया.
- हंगामा कई घंटों तक चला, जिसके चलते रोड पर जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई.
- मौके पर पहुंची पुलिस ने परिजनों को समझा-बुझाकर किसी तरह जाम खुलवाया.
- परिजनों का कहना है कि उन्होंने गुलशन को कल अस्पताल में भर्ती कराया था.
डॉक्टर ने मरीज के फेफड़े में पानी भरा होना बताया और फेफड़ों से पानी को निकालने के दौरान मरीज की हालत बिगड़ी तो डॉक्टर ने महिला को ट्रामा सेंटर में ले जाने की बात कही, इसी दौरान महिला की मौत हो गई.
-आसिफ अली, परिजन
Last Updated : Sep 4, 2020, 3:10 PM IST