उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

शाहजहांपुर: आरएसएस के स्वयंसेवकों ने पुलिस को किया सम्मानित - कोरोना वायरस

उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले में आरएसएस के स्वयंसेवकों ने पुलिसकर्मियों को सम्मानित किया. उन्होंने पुलिसकर्मियों पर पुष्पवर्षा भी की.

पुलिस को सम्मानित किया
पुलिस को सम्मानित किया

By

Published : Apr 18, 2020, 10:57 PM IST

Updated : Sep 4, 2020, 3:10 PM IST

शाहजहांपुर: कोरोना वायरस के चलते लॉकडाउन में अपना सबसे महत्वपूर्ण योगदान निभाने वाले पुलिसकर्मियों को आरएसएस के स्वयंसेवकों ने फूल माला पहनाकर सम्मानित किया. आरएसएस स्वयंसेवकों निगोही थाने पहुंचे, जहां उन्होंने सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा अनुपालन करते हुए पुलिसकर्मियों को फूल माला पहनाई. साथ ही पुलिसकर्मियों पर फूल भी बरसाए. इस दौरान आरएसएस के स्वयंसेवकों ने पुलिसकर्मियों को धन्यवाद भी दिया.

कोरोना वायरस के चलते लॉकडाउन में पुलिस की सकारात्मक भूमिका लोगों के बीच बनी है. इसके चलते जगह-जगह पर पुलिसकर्मियों को सम्मानित करने का सिलसिला लगातार जारी है. इस मौके पर आरएसएस के स्वयंसेवकों ने कहा कि इन्हीं पुलिस योद्धाओं की वजह से आज हम सुरक्षित हैं. हमें घर के अंदर सुरक्षित रखने के लिए यह खुद बाहर रहकर हमारी सुरक्षा कर रहे हैं और हमें जागरूक कर रहे हैं.

इसे भी पढ़ें-उत्तर प्रदेश में 82 नए कोरोना पॉजिटिव मामले आए सामने, आंकड़ा 931 पहुंचा

Last Updated : Sep 4, 2020, 3:10 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details