उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

शाहजहांपुर :ग्रामीणों ने रोड नहीं तो वोट नहीं का किया ऐलान - शाहजहांपुर

नेताओं की वादा खिलाफी लोकसभा चुनाव में भारी पड़ सकती है. बंडा ब्लॉक के लगभग एक दर्जन गांव के लोगों ने सांसद के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. यहां लोगों ने 'रोड नहीं तो वोट नहीं' का नारा देकर लोकसभा चुनाव का बहिष्कार करने की बात कही है.

रोड नहीं तो वोट नहीं

By

Published : Feb 14, 2019, 1:33 PM IST

Updated : Sep 4, 2020, 3:10 PM IST


शाहजहांपुर : नेताओं की वादा खिलाफी लोकसभा चुनाव में भारी पड़ सकती है. बंडा ब्लॉक के लगभग एक दर्जन गांव के लोगों ने सांसद के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. यहां लोगों ने 'रोड नहीं तो वोट नहीं' का नारा देकर लोकसभा चुनाव का बहिष्कार करने की बात कही है .ग्रामीणों की मांग है कि अगर उनके गांव को जोड़ने वाली सड़क नहीं बनेगी तो वह लोकसभा चुनाव का बहिष्कार कर देंगे और किसी भी पार्टी को वोट नहीं देंगे.

रोड नहीं तो वोट नहीं


दरअसल बंडा ब्लॉक के बालेमऊ, कुरसंडा, रायपुर मुंडवा ,अनंतपुर और मुरैना सहित लगभग एक दर्जन गांव को जोड़ने वाली सड़क गड्ढों में तब्दील हो चुकी है. नाराज लोगों का कहना है कि किसान को अपनी फसल मंडी और चीनी मिलों तक ले जाने में भारी मुसीबत का सामना करना पड़ता है.
चुनाव के वक्त नेता गांव में आकर सड़क बनवाने का वायदा करके वोट तो हासिल कर लेते हैं लेकिन जीतने के बाद मुड़कर भी नहीं देखते.

Last Updated : Sep 4, 2020, 3:10 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details