उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

एनकाउंटर में 25 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार - कटरा पुलिस

शाहजहांपुर जिले के कटरा पुलिस ने रविवार रात मुठभेड़ के दौरान 25 हजार के इनामी बदमाश को गिरफ्तार कर लिया. बदमाश के ऊपर विभिन्न धाराओं में कई मुकदमें दर्ज हैं. गिरफ्तार पास से अवैध तमंचा और कारतूस बरामद हुआ है.

गिरफ्तार बदमाश
गिरफ्तार बदमाश

By

Published : Dec 28, 2020, 6:53 PM IST

शाहजहांपुरः कटरा पुलिस ने मुठभेड़ के बाद टॉप 10 बदमाश कल्लू उर्फ मोईन खान को गिरफ्तार किया है. इस शातिर बदमाश पर 25 हजार रुपये का इनाम भी घोषित था. पकड़े गए अभियुक्त के पास से एक अवैध तमंचा और जिंदा कारतूस बरामद हुआ है.

मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार
रविवार देर रात कटरा पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि 25 हजार का इनामी टॉप टेन बदमाश कल्लू उर्फ मोईन खान नहर पुलिया के पास खुदागंज रोड पर आ रहा है. सूचना पर पुलिस ने नाकाबंदी कर बदमाश को पकड़ने का प्रयास किया, लेकिन बदमाश ने पुलिस पर फायर झोंक दिया. जिसके बाद पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए, शातिर बदमाश को गिरफ्तार कर लिया.

25 हजार का इनाम था घोषित
पकड़े गए अभियुक्त के पास से पुलिस ने एक अवैध तमंचा 315 बोर, एक खाली खोखा और दो जिंदा कारतूस 315 बोर बरामद किए हैं. पकड़ा गया अभियुक्त एक कुख्यात बदमाश है, जो लूट, चोरी, हत्या के प्रयास और पशुओं की चोरी और तस्करी आदि में लिप्त था. यह बदमाश पहले भी पुलिस पार्टी पर फायर कर चुका है. पुलिस अधीक्षक ने इसकी गिरफ्तारी पर 25 हजार का इनाम घोषित कर रखा था.

सलाखों के पीछे पहुंचा बदमाश
पुलिस अधीक्षक एस आनंद ने बताया कि कटरा पुलिस को एक महत्वपूर्ण कामयाबी मिली है. पुलिस ने मुठभेड़ के बाद 25 हजार के इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है. यह अभियुक्त पशु तस्करी, लूट, चोरी और हत्या के प्रयास आदि कई मामलों में वांछित था. गिरफ्तारी के बाद अभियुक्त को कोर्ट के समक्ष पेश किया गयाा था, जहां से उसे जेल भेज दिया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details