शाहजहांपुरः पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर 10 हजार के इनामी बदमाश इस्लाम को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. इस पर गैंगस्टर सहित कई मामले दर्ज हैं. इसको मुखबिर की सूचना पर थाना तिलहर के मोहल्ला इमली स्थित ईदगाह से गिरफ्तार किया गया. यह इनामी बदमाश थाना फरीदपुर के गांव महतरपुर का रहने वाला है.
जानकारी के अनुसार, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अपर्णा के निर्देशन में परमानन्द पाण्डेय क्षेत्राधिकारी तिलहर के नेतृत्व में इनामी बदमाशों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. गश्त के दौरान पुलिस को सूचना मिली कि गैगस्टर एक्ट का वांछित अभियुक्त इस्लाम तिलहर क्षेत्र के मोहल्ला इमली ईदगाह पर मौजूद है, यदि जल्दी की जाये तो पकडा जा सकता है.