उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

शाहजहांपुर में 10 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार - इमली ईदगाह

शाहजहांपुर जिले में थाना फरीदपुर के रहने वाले 10 हजार के इनामी बदमाश इस्लाम को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भिज दिया. इस पर गैंगस्टर समेत गंभीर धाराओं में थाना कटरा में मुकदमें दर्ज हैं.

etv bharat
बदमाश गिरफ्तार

By

Published : Aug 16, 2020, 10:22 PM IST

Updated : Sep 4, 2020, 3:10 PM IST

शाहजहांपुरः पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर 10 हजार के इनामी बदमाश इस्लाम को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. इस पर गैंगस्टर सहित कई मामले दर्ज हैं. इसको मुखबिर की सूचना पर थाना तिलहर के मोहल्ला इमली स्थित ईदगाह से गिरफ्तार किया गया. यह इनामी बदमाश थाना फरीदपुर के गांव महतरपुर का रहने वाला है.

जानकारी के अनुसार, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अपर्णा के निर्देशन में परमानन्द पाण्डेय क्षेत्राधिकारी तिलहर के नेतृत्व में इनामी बदमाशों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. गश्त के दौरान पुलिस को सूचना मिली कि गैगस्टर एक्ट का वांछित अभियुक्त इस्लाम तिलहर क्षेत्र के मोहल्ला इमली ईदगाह पर मौजूद है, यदि जल्दी की जाये तो पकडा जा सकता है.

इस सूचना पर पुलिस टीम ने रविवार रात करीब 11.30 बजे बताए गए स्थान पर दबिश दी. इस दौरान इनामी बदमाश इस्लाम गिरफ्तार किया गया.

थाना फरीदपुर के गांव महतरपुर का रहने वाला इस्लाम गैंगस्टर एक्ट में वांछित चल रहा था. जिस पर कटरा पुलिस ने 10 हजार रुपये का इनाम घोषित कर रखा था. मुखबिर की सूचना के बाद पुलिस ने इमली ईदगाह इलाके से उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिय है. इसपर छह से अधिक आपराधिक मामले दर्ज हैं.
-अपर्णा गौतम, एएसपी

Last Updated : Sep 4, 2020, 3:10 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details